उक्रांद राज्य का 19वां स्थापना दिवस 9 नवंबर को गैरसैंण में मनाएगी

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल 19वाँ राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर को गैरसैंण में मनायेगा। दल गाँव बसाओ-राज्य बचाओं का नारा देकर राज्य की स्थायी राजधानी चंद्रनगर गैरसैंण संकल्प लेकर राज्य भर में जनसंपर्क करेगा। दल के महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि राज्य के बने 19 वर्षो में भाजपा कांग्रेस ने बदहाली के कगार पर ला दिया है। इसलिए राज्य बचाने की व चंद्र नगर गैरसैंण स्थायी राजधानी की लड़ाई की नई शुरुआत स्थापना दिवस गैरसैंण से शुरूआत की जाएगी। राज्य सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि स्थापना दिवस सप्ताह भर मनाया जाएगा लेकिन उत्तराखंड क्रान्ति दल का स्पष्ट मानना है कि राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण की घोषणा सरकार 9 नवम्बर को घोषित करके राज्य की जनभावना के अनुरूप तथा शहीदों के स्वप्नों को पूरा करें। तभी सरकार का सप्ताह भर का स्थापना दिवस सार्थक माना जायेगा। अन्यथा उत्तराखंड क्रान्ति दल गैरसैंण की लड़ाई को नए सिरे से शुरुआत करके जन आंदोलन किया जाना तय है।

error: Content is protected !!