उत्तरकाशी -पहाड़ी बग्वाल में संस्कृति से जुड़ने को आतुर युवा

Share Now

कार्तिक दीवाली के ठीक एक महीने बाद उत्तराखंड के गढ़वाल में मंगसिर कई दीवाली मनाई जाती है जिसे बग्वाल कहा जाता है।
मान्यता है कि टिहरी राजशाही के सेनापति बीर भड़ माधो सिंह भंडारी दीवाली के समय तिबत युध्द में थे और एक महीने बाद जब वे विजयी होकर लौटे यो उनके स्वागत में लोगो ने दीवाली बग्वाल मनाई।

गिरीश गैरोला।

https://youtu.be/rX00F4NeAlo


आधुनिक दौर में लुप्त हो गयी इस रिवाज और परंपरा को फिर से जीवित रखने के प्रयास में उत्तरकाशी के राम लीला मैदान में सामूहिक रूप से लोग बग्वाल मनाते है जिसमें पहाड़ी वेशभूषा पहाड़ी पकवान और पहाड़ी लोक गीत लोक नृत्य किये जाते है।

error: Content is protected !!