ढाई करोड़ कीमत वाला दोमुंहा सांप, तीन लोग गिरफ्तार

Share Now

सांप पकड़ कर करोड़पति बनने का सपना देख रहे तीन लोग अब सलाखों के पीछे है

देहरादून। सहसपुर इलाके में पुलिस ने दोमुंहा सांप पकड़ा है। इसके साथ पुलिस ने सपेरा जाति के तीन लोगों की भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

गिरीश गैरोला

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सहसपुर की धर्मावाला चैकी में तीन लोगों के पांस से दोमुंहा सांप पकड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सांप की कीमत ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। यह अतिदुर्लभ जाति का सांप बताया जा रहा है। पुलिस सांप के साथ आरोपियों को थाने ले आयी। जहां उनसे पूछताछ की गयी। पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपी इस दुर्लभ प्रजाति के सांप को बेचने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

आरोपियों में दो भाई और एक रिश्तेदार शामिल है। इनके नाम शहजान और जहांगीर दोनों पुत्र नसरत निवासी सिरमौर हिमाचल व सलीम है। पुलिस ने तीनों पर वन अधिनियम की 9/44, 48 ए, 51 धारा लगाई गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!