विधायक की खाकी बहिने – थाने में महिला पुलिस कर्मियों को भाई दूज पर बांटे उपहार

Share Now

थाने में हुई विधायक गणेश जोशी की भैया दूज पूजा

देहरादून। मंगलवार को भाईदूज पर्व के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के कैंट थाने में महिला पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उन्हें उपहार दिये। इससे पहले महिला पुलिसकर्मियों ने विधायक जोशी को टीका लगाया और मिठाई खिलाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी ने सभी प्रदेशवासियों को भैयादूज की बधाई दी। 

गिरीश गैरोला

      विधायक गणेश जोशी ने सभी प्रदेशवासियों को भैयादूज की बधाई देते हुए कहा कि यह उत्सव भाई-बहन के प्रेम व स्नेह के साथ ही मातृ शत्ति के सम्मान का भी प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि यह त्यौहार भाई के प्रति बहन के स्नेह को अभिव्यत्त करता है एवं बहनें अपने भाई की खुशहाली के लिए कामना करती हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत की लक्ष्मी नाम से योजना चलायी, जिसमें वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है। मोदी सरकार ने देश में मातृशत्तिफ के लिए कई योजनाओं का संचालन प्रारम्भ किया, जिससे महिलाऐं स्वालम्भी बन सकें। इस अवसर पर कैंट इंस्पेक्टर नदीम अहमद, भाजपा नेता विष्णु गुप्ता, बेला गुप्ता, उषा शाही, अनिल सैनी, अनुज रोहिला सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!