महिला कांग्रेस ने पीएम और यूपी सीएम को भेजे पोस्टकार्ड, महिलाओं को सुरक्षा देने की मांग

Share Now

देहरादून। देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसक घटनाओं को लेकर विभिन्न संगठनों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस पार्टी से जुड़ी महिलाओं ने महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पोस्टकार्ड भेजकर नाराजगी जाहिर की।
महिलाओं की मांग है कि सत्ता पक्ष के लोगों को ऐसा कुछ करना चाहिए, कि महिलाएं खुद को कभी असुरक्षित महसूस न करे। इस मौके पर महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की मांग करते हुए हमने पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जगाने के लिए पोस्ट कार्ड भेजकर अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ उत्पीड़न, बलात्कार और हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कमलेश रमन ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि हाथरस और झांसी में हुई घटना में पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय भाजपा सरकार अपराधियों के समर्थन में उतर आई। पीड़िता को न्याय दिलाना तो दूर की बात है, भाजपा शासनकाल में पीड़िता के चरित्र पर ही हमला किया जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुप्पी तोड़ने के लिए सभी महिलाओं ने पोस्टकार्ड कर भेज कर अपना विरोध दर्ज जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!