राहत -नर भक्षक गुलदार ढेर

Share Now

पौड़ी जनपद बीरोंखाल क्षेत्र के देवकुंडई गाँव में ग्रामीणों को आदमखोर गुलदार की दहसत से आखिरकार निजात मिल गई है ।

भगवान सिंह पौडी

यहाँ पोखड़ा रेंज के वन विभाग टीम और शूटर दल के प्रयासो पर आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया गया बताते चले कि बीते 8 दिसम्बर पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गांव में अपनी माँ के साथ घर के पास की गौशाला में गए 8 साल के मासूम अंकित रावत को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद से ही ग्रामीण नरबक्षी गुलदार की दहसत से डर के साये में जी रहे थे और दिन ढलते ही अपने घर में दुबक रहे थे जिसके बाद वन विभाग ने घटनास्थल पर गस्त बढ़ाते हुए शिकारी दल को तैनात कर दिया था काफी प्रयासो के बाद गुलादर को ट्रैक करने के बाद आखिरकार गुलदार को ढेर कर दिया गया वनक्षेत्राधिकारी ने बताया की गुलदार की पुष्टि नरभक्क्षी गुलदार के तौर पर हुई है जिसकी उम्र 8 वर्ष बताई गई है।

error: Content is protected !!