स्मार्ट सिटी की जमीन से पूर्व भूमिहीनों को जमीन देने की मांग: मुख्य सचिव का दौरा

Share Now

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने उधम सिंह नगर के किच्छा में खुरपिया प्राग फार्म क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया । मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई हजारों एकड़ भूमि के दस्तावेजों की जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

राजू सहगल किच्छा


किच्छा के खुरपिया पराग फार्म क्षेत्र में सरकार द्वारा सिडकुल व स्मार्ट सिटी का निर्माण कराया जाना स्वीकृत है । सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि में से 405 एकड़ भूमि स्थानीय भूमिहीनों को दिए जाने की भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की है ।

प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के पराग फार्म पहुंचने की सूचना पर स्थानीय भूमिहीन ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और भूमिहीनों को जल्द भूमि दिए जाने की मांग की । भूमिहीनों के आंदोलन का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण बिष्ट ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग की और अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।

error: Content is protected !!