रोजगार सृजन में शत-प्रतिशत ऋण वितरण करे बैंक- 7 दिन के अंदर करे ऋण प्रार्थना पत्र निस्तारित – डीएम मयूर दीक्षित

Share Now

शनिवार को जिला सभागार कक्ष में जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जिला परामर्शदात्री एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की समीक्षा बैठक लेते हुए बैंकर्स को कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लाभार्थियों को शत-प्रतिशत ऋण वितरण किया जाय। यदि लाभार्थी के द्वारा किसी दस्तावेज आदि में कोई कमी रह जाती है तो उसे पूरा कराने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाय। महत्वकांक्षी योजनाओं पर ऋण प्राथमिकता के आधार पर वितरण करना सुनिश्चित करें। ताकि कोरोनाकाल में घर लौटे प्रवासियों व स्थानीय लोगों को ऋण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनायें जा सके।

केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में बैंकर्स के द्वारा कम ऋण वितरण करने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की l

उन्होंने कहा कि जनपद में किसानों की आय को दोगुनी करने हेतु कृषि,उद्यान के साथ दुग्ध व्यवसाय व मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जायेगा। इस हेतु किसानों को केसीसी पर भी बैंकर्स ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया है कि लंबित प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारण किया जाय। जिन बैंकर्स द्वारा ऋण प्रार्थना पत्र निस्तारित नहीं किया जाता है उन बैंकों की रिब्यू बैठक अगले 07 दिन के भीतर कराने के निर्देश जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को दिये। इसके बाद जिलाधिकारी ने आरसेटी की भी समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम),राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम),प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना,दीनदयाल,उपाध्याय होम स्टे योजना,स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान,प्रधानमंत्री शहरी आवास,कृषि ऋण, सोलर प्लांट, व पिरूल आदि महत्वपूर्ण योजनाओं की भी गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में अधिक से अधिक ऋण वितरण किया जाए l जिससे कि कोविड-19 महामारी से आई आर्थिक मंदी से उबर जा सके एंव रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सके l
 
बैठक में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी बीएस तोमर, सीवीओ डा.प्रलंयकरनाथ,मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह,सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ला, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी,परियोजना अधिकारी उरेड़ा वन्दना,महाप्रबन्धक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री सहित बैंकर्स के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!