कोरोना संक्रमित पाए जाने पर दून के 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया

Share Now

देहरादून। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित रेस्ट कैम्प रोड देहरादून निकट सुन्दर रेजीडेंसी, मधुर विहार लेन नम्बर-02 सहस्त्रधारा रोड, देवऋषि एन्कलेव गली नम्बर-10 निकट थाना पटेलनगर, निकट विवेकानन्द बाल वाटिका स्कूल हरिपुर नवादा, शान्ति विहार अजबपुर कला फेज-1, त्रिमूर्ति एन्कलेव दून यूनिवर्सिटी, बी0एस0ए0 आफिस माता मन्दिर रोड अजबपुर कला, सेवलाकला के कृष्ण विहार, में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 251 व्यक्तियों के चालान किये गये। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक कोटा राजस्थान से  देहरादून रेलवे स्टेशन पर 191 तथा काठगोदाम से 251 व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 303 एवं काठगोदाम हेतु 281 व्यक्ति गये। जिला प्रशासन  की टीम द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 10 वाहनों के माध्यम से 106 क्वींन्टल फल-सब्जी वितरित की गयी तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा 202 ली0 दूध वितरित किया गया। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट  में 295 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 12339 हो गयी है, जिनमें कुल 8464 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में  3550 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1122 सैम्पल भेजे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!