टिहरी जेल में श्रीदेव सुमन की बेड़ियों के दर्शन के बाद जौल गाँव मे वनाधिकार पर जनसंवाद : किशोर उपाध्याय

Share Now

25 जुलाई (सुमन दिवस) के अवसर पर सुमन जी के पैतृक गांव जौल में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय किशोर उपाध्याय जी के सानिध्य में श्रद्धांजलि एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

नई टिहरी के कांग्रेसजन जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित हुए तथा सुमन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।सभी ने श्री उपाध्याय जी के साथ में जिला कारागार स्थित सुमन जी की बेड़ियों के दर्शन करते हुए जौल चंबा के लिए प्रस्थान किया।
सुमन जी के पैतृक गांव में अमर शहीद की मूर्ति पर श्रद्धांजलि दी एवं वृक्षारोपण किया।
तत्पश्चात जौल गांव के ग्रामीणों के बीच “वनाधिकार आंदोलन” के तहत जनसंवाद किया गया।

श्री किशोर उपाध्याय जी ने कहा कि सुमन जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब अरण्य जनों और गिरिजनों को उनके वनाधिकार वापस दिए जाएंगे।सुमन जी ने भी अपना पूरा जीवन जनता के इन्हीं अधिकारों के लिए समर्पित किया था।
उक्त कार्यक्रम में चम्बा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेन्द्र डोभाल, नई टिहरी शहर अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल, चंबा शहर अध्यक्ष श्री राजेश्वर बडोनी,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती दर्शनी रावत, महिला सेवादल जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता उनियाल चम्बा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमना रमोला, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती एलमा सजवान श्री महादेव मठ आणि श्री पंकज रतूड़ी,चंबा नगर पालिका सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, युवा नेता श्री गणेश कोठारी, श्री पवनेश कुमार,युवा नेता श्री अनिल रमोला,श्री विकास बहुगुणा,श्री प्रदीप सकलानी, श्री कुलबीर नेगी आयोजक श्री अनिल बडोनी, श्री विनोद बडोनी,लोक कलाकार श्री पदम गुसाई,श्री रवि गुसाईं,क्षेत्र पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!