200 किमी चलने के बाद आन्दोलनकारी की बिगड़ी तबियत – नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेन करने का मामला

Share Now

चमोली

विगत चार महीनो से नन्दप्रयाग घाट सडक को डेढ़ लेन किये जाने कि मांग स्वीकार किये जाने के बाद पूर्व में जारी डिफेक्ट टेंडर को निरस्त करवाने बकि  मांग को संचालित पैदल यात्रा 4 अप्रैल से 200 किमी कि दुरी तय करने के बाद ऋषिकेश के पास पहुची तो पैदल यात्री हर्षवर्धन देवराड़ी की तबीय अचानक बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा

नंदप्रयाग घाट सड़क डेढ़ लेंन चौडीकरण पर शासनादेश और पूर्व में जारी डिफेक्ट कटिंग के टेंडरों को रद्द करवाने की मांग को लेकर बीते 8 दिनों से घाट से देहरादून की पदयात्रा में शामिल पदयात्री हर्षवर्धन देवराड़ी 26 वर्ष की 200 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर नीरगड्डू पहुंचने पर अचानक तबियत गई ।जिसके बाद पदयात्रा में शामिल अन्य सदस्यों के द्वारा 108 एम्बुलेंस को फोन कर एम्बुलेंस के जरिये पदयात्री को संयुक्त अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया।डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पदयात्री को अस्पताल में भर्ती किया है।

गौरतलब है कि नंदप्रयाग घाट सडक डेढ़ लेंन चौडीकरण की मांग को लेकर बीते 4 महीनों से घाट क्षेत्र के लोग आन्दोलनरत हैं।वही आन्दोलनकारीयो के द्वारा 19 किलोमीटर नंदप्रयाग घाट डेढ़ लेंन सडक का शसानादेश जारी करवाने और पूर्व में उक्त सडक पर डिफेक्ट कटिंग के टेंडरों को रद्द करवाने की मांग को लेकर 4 अप्रैल से पदयात्रा जारी है।200 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के बाद आज पदयात्रा ऋषिकेश के पास नीरगड्डू पहुंची है।जंहा ऋषिकेश में घाट क्षेत्र के प्रवासियों ने पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया।आन्दोलनकारी चरण सिंह नेगी ने बताया कि 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करने के बाद कल पदयात्री ऋषिकेश पहुंच जाएंगे।लेकिन सरकार की तरफ से एक बार भी न तो आंदोलनकारीयो से बात करने को कोशिश की गई न ही पदयात्रियों से कोई बात की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!