आंगन में सो रहे बुजुर्ग पर हमला – मगरमच्छ ने बुजुर्ग के पैर को मुँह से जकड़ कर तालाब की ओर लगा दी दौड़

Share Now

रूड़की

स्टोरी मगरमच्छ की दहशत

रुड़की के लक्सर तहसील क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव के तालाब में एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई देने से दहशत फैल गयी। गांव वालों ने रात को ही वन विभाग को फोन किया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से 3 कुंटल के विशालकाय मगरमच्छ को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया और रात में ही वन विभाग की टीम उसको ले जाकर गंगा में छोड़ा। मगरमच्छ के गांव से जाने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में तालाब में ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ को देखा गया। विशालकाय मगरमच्छ को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। देखते देखते तालाब के आसपास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने पहले तो खुद ही प्रयास किया मगरमच्छ को पकड़ने का मगर असफल होने पर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद देर रात मगरमच्छ पर काबू पाया मगरमच्छ के पकड़ जाने पर गांव वालों ने राहत की सांस ली वही इस बाबत विभाग क्षेत्राधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया कि खड़ंजा कुतुबपुर गांव से सूचना मिली थी।कि गांव के तालाब में एक विशालकाय मगरमच्छ है।जिसको टीम द्वारा रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया है। और देर रात ही बाणगंगा में छोड़ दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर लक्सर क्षेत्र के ही खेड़ी कलां गांव में एक मगरमच्छ ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। देर रात तालाब से निकल कर मगरमच्छ ने घर के आंगन में सो रहे एक बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। मगरमच्छ ने बुजुर्ग के पैर को मुँह से जकड़ कर तालाब की ओर दौड़ लगा दी। बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज़ सुन कर पास के घर मे सो रहे युवक ने बहादुरी का परिचय देकर मगरमच्छ से बुजुर्ग को बचाया। वहीं गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को हायर सेंटर में रैफर कर दिया है। वहीं गांव में मगरमच्छ के द्वारा किये गए बुजुर्ग पर हमले से गांव दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने जल्द ही मगरमच्छ को पकड़ने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!