मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र मे नहीं लग रहा भाई साहब – बीएसएनएल के चालक कोरोना पीड़ित – 50 किमी से वापस लौट रहे ग्रामीण

Share Now

भले ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत देहारादून के डोईवाला विधान साबह से चुनाव जीते ही किन्तु पलायन के लिए चिंतित मुख्यमंत्री बराबर अपने गृह क्षेत्र का भी बराबर ध्यान रखते है ईसीए बाद भी सतपुली तहसील के अंतर्गत तीन ब्लॉक के ग्रामीणो को 50 किमी दूर से टॅक्सी बूक कर ई डिस्ट्रिक्ट केंद्र सतपुली से इसलिए वापस लौटना पड़ता है कि वहा विगत एक सप्ताह से बीएसएनएल की सेवा बाधित है | बीएसएनएल के जेटीओ बताते है कि उनके चालक के घर मे कोरोना पोजिटिव केस मिलने से व्यवस्था चरमरा गयी है| ग्रामीणो को डर है कि बार बार एक ही काम के लिए सतपुली आना पड़ेगा तो उन्हे भी बिना वजह संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है |

BSNL के नेटवर्ट न चलने की वजह से मुख्यमंत्री के छेत्र की जनता परेशान
भगवान सिंह सतपुली
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गृह क्षेत्र में सतपुली हर सरकारी दप्तर में BSNL का नेटवर्ट है जो आये दिन खराब ही रहता है ,पहाड़ो में ई डिस्ट्रिक्ट गाव से 40 – 45 किलोमीटर दूरी पर है जहां लोग खाता खतौनी या आधार कार्ड बनाने के लिए आते हैं और नेटवर्ट न होने के कारण मायूस होकर चले जाते हैं इस कारण ग्रामीणो नुकसान उठाना पड़ता है आजकल कोरोना महामारी के चलते गाडी भी बुकिंग करके आना पड़ रहा है

सतपुली तहसील के अंतर्गत तीन ब्लॉक आते हैं और जिनके गांव दूर दूर है 40 से60 किलोमीटर दूरी पर है और सतपुली तहसील ई डिस्ट्रिक्ट आये दिन नेटवर्ट के कारण बन्द ही रहता है विगत एक हप्ते से यहाँ पर नेटवर्क नही है जिसके कारण लोग परेशान है लोग रोज आ रहे हैं पर उनका काम नहीं हो रहा है सबसे बड़ी बात ये है कि ये मुख्यमंत्री के गृह
छेत्र की तहसील है

गोपाल कृष्ण कोटनाला तहसीलदार सतपुली बताते है कि

हम कई बार BSNL के अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं पर आए दिन नेटवर्ट की दिक्कत बनी रहती है अभी 5 दिन से यही दिक्कत चल रही है हमारे द्वारा रोज bsnl को सूचित किया जा है
GTO BSNL राम सिंह लैन्सडाउन बताते है कि

अभी हमारे ड्राइवर के यहाँ कोरोना पॉजिटिव केस आ रखा है जिसके कारण लेट हो गई है आज आधे रास्ते से गाड़ी वापस हो गई है मैं अभी शाम तक बनवाता हूँ

गोपाल विष्णु कोटनाला तहसीलदार सतपुली
सूरज सिंह नेगी स्थानीय ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!