चमोली : हरी टहनी से नहीं आधुनिक तकनीकी से बुझेगी जंगल की आग – वनाग्नि पर मौक ड्रिल

Share Now

वनाग्नि की से  बचाव को लेकर मॉक ड्रिल

गिरीश चंदोला, थराली

राली विकासखण्ड में बद्रीनाथ वन प्रभाग ने  वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल की जिसमे वन विभाग, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग , बाल विकास ,कृषि विभाग और पुलिस महकमे के कर्मचारियों ने भाग लिया |

मोक क ड्रिल का आयोजन  लीसा डिपो के पास  पिंडर पार कंपार्टमेंट नंबर चार में किया गया ।

हाई टेक हो रही दुनिया में धरातल पर मौजूद छोटे कर्मचारी वनकर्मी के रूप में झाड़ियो और पेड़ की  टहनियों से जंगल की आग बुझाते देखे जा सकते है | बिना जूते  ड्रेस और अन्य आवश्यक उपकरण के और बिना ट्रेनिंग के बस कुछ महीने के लिए तैनात किये जाने वाले इन कर्मचारियों के भरोसे ही जंगल कि आग बुझाने की  जिम्मेदारी थामे वन  महकमे को को अभी अपनी भूल का अहसास हुआ तो केंद्र ने हैली सेवा से जंगलो में फैली आग को किसी तरह से काबू करने का प्रयास किया | अब दैवी अपदाओ कि तर्ज पर वनअग्नि को भी लेकर मोक ड्रिल की  जा रही है तो उम्मीद बनती है कि छोटे कर्मचारियों को आवश्यक साजो सामान और उपकरण भी मिल सकेंगे | ताकि आग लगते ही उसपर ये कर्मी एक ट्रेनिंग पाए जवान कि तरह पुरे उपकरणों के साथ डेट हुए दिखाई दे

वहीं वनाग्नि की घटनाओं पर बोलते हुए वनक्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बिष्ट ने बताया कि वन विभाग द्वारा वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है वन प्रहरियों और स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मय टीम तत्काल वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए तैयार है । इस अवसर पर वन दरोगा खेमानंद खंडूड़ी , नायब तहसीलदार रवि शाह ,स्वास्थ्य विभाग से  डॉ हेमचन्द , ऐश्वर्या , बाल विकास से गुड्डी रावत , विकास खण्ड से अशोक कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!