चमोली: तेज हवा से आवासीय भवन पर गिरे एक साथ तीन पेड़, किस्मत ने ऐसे दिया साथ।

Share Now

मौसम में बदलाव और तेज हवाओं के चलने से गिरे पेड़ो की चपेट में आकर एक आवासीय भवन और गौशाला को नुकसान पहुचा है, गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर मे कोई मौजूद नही था, नही तो किसी बड़े हादसे और जनहानि से इनकार नही किया जा सकता था।

गिरीश चंदोला, थराली

थराली के नजदीक प्राणमती गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक ही तीन चीड़ के पेड़ों के गिरने के कारण एक आवासीय मकान के साथ ही एक गौशाला को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त पेड़ टूट कर मकान एवं गौशाला में गिरा उस समय घरों में कोई भी मौजूद नही था जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

               मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बाद अचानक प्राणमति गांव के पीछे से तीन पेड़ हवा के कारण टूट गए। इनमें से एक पेड़ टूट कर बंशीधर पुरोहित की आवासीय मकान में जा घुसा जबकि एक पेड़ ने पास में बनें गौशाला को खाशी क्षति पहुंचाई। 

सूचना मिलते ही थराली के तहसीलदार रवि शाह एवं मध्य पिंडर रेंज थराली के वन बीट अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने की बात कही। उधर ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क पर भी दो चीड़ के पेड़ों के गिरने के कारण सड़क यातायात के लिए बंद पड़ी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!