अनिश्चितकालीन धरने को आमरण अनशन पर किया परिवर्तन : प्रयागराज

Share Now

इलाहाबाद विश्वविद्यालय डीएसडब्ल्यू कार्यालय के सामने स्नातक की ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए धरने पर बैठे  छात्रों ने अपने अनिश्चितकालीन धरने को आमरण अनशन में परिवर्तित कर दिया है!  सारस्वत नितिन भूषण व रितेश मिश्रा गोलू आमरण अनशन पर बैठ गए हैं!

गौरतलब है कि छात्र संघठन विगत 20 सितंबर से ही धरने पर बैठा है जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो 27 सितंबर को धरने को क्रमिक अनसन मे बादल दिया गया , इसके बाद कि कॉलेज प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली जिसके बाद नाराज छात्र संघ ने आज से धरने को अब आमरण अनशन मे परिवर्तित कर दिया है |

एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष हरिओम सिंह सोमवंशी ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को यदि कुछ होता है तो उसका पूरा जिम्मेदार इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन होगा!

आविनाश, आदर्श भदोरिया, सत्यम कुशवाहा, धर्मराज,कपिल यादव, पवन कनौजिया,चन्द्र प्रकाश आदि छात्र मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!