भीषण अग्निकांड के 65 पीड़ित दुकानदारों को आज मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से बारह लाख बीस हजार की सहायता राशि के चेक वितरित – हरभजन सिंह चीमा विधायक काशीपुर

Share Now


काशीपुर

अग्निकांड पीड़ितों को बाटे मुख्यमंत्री विवेकाधीन सहायता चेक

बीती 29 सितंबर को काशीपुर के पुरानी सब्जी मंडी में हुए भीषण अग्निकांड के 65 पीड़ित दुकानदारों को आज मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से बारह लाख बीस हजार की सहायता राशि के चेक आज वितरित किये गए.. नगर निगम सभागार में पहुँचे स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा मेयर ऊषा चौधरी ने अग्नि कांड पीड़ित 65 दुकानदारों को यह चेक वितरित किए.. इनमें से 11 दुकानदारों को 50,000 रुपये की धनराशि के चेक,15 दुकानदारों को 25000 हजार की धनराशि के चेक, 20 दुकानदारों को 10,000 की धनराशि के चेक व 19 दुकानदारों को 5000 रुपये के चेक सहायता राशि के रूप में वितरित किए गए.. इस अवसर पर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा की अग्नि कांड के तुरंत बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुमाऊं आयुक्त को अग्निकांड पीड़ितों के हुए नुकसान की तत्काल रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए थे जिसके बाद अब सभी दुकानदारों को सहायता राशि दी गई है.. इस दौरान सहायता राशि के चेक लेने पहुंचे पीड़ित दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल गए लगभग दो माह के इंतजार के बाद उन्हें चेक मिले थे.. यहां बता दें कि बीती 29 सितंबर को काशीपुर के मेन बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी में रात्रि के समय भीषण अग्निकांड होने से साठ से अधिक दुकानदारों का सामान जलकर खाक हो गया था.. अग्निकांड इतना भीषण था कि फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया.. इस अग्निकांड से अधिकतर पीड़ित दुकानदारों के आगे रोजी रोटी का संकट गहरा गया था.. कार्यक्रम मे संयुक्त मजिस्ट्रेट / नगर आयुक्त गौरव सिंघल, भी मौजूद रहे.. ।

हरभजन सिंह चीमा विधायक काशीपुर

बाइट : गौरव सिंघल एसडीएम काशीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!