कुछ मिनट फोटो शूट के लिए नारसन आए सीएम त्रिवेन्द्र – मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन का कटाक्ष

Share Now

रूड़की

मुख्यमंत्री पर कटाक्ष

पहली बार मंगलोर पहुचे मुख्यमंत्री पर स्थानीय विधायक ने क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया है , मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने कटाक्ष

करते हुए कहा की महज 3 से 5 मिनट तक सड़क पर चहलकादमी करने और कुछ सेकंड पत्रकार वार्ता मे देने के बाद मुख्यमंत्री वापस लौट गए| काजी बोले बिपक्ष से न सही अपने ही बीजेपी दल के किसी नेता से स्थानीय समस्याओ पर चर्चा कर लेते तो कुछ राहत जरूर मिलती| उन्होने आरोप लगाया की पुलिस की किलेबंदी और अधिकारियों के घेरे मे फोटो शूट करने के बाद सीएम वापस लौट गए है |

kaji nijamuddin mla manglor

जहाँ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज एनएच के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने रूड़की के नारसन ,मंगलौर में पहुँचे उस पर मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में तारकोल की बनाई गई सड़क कामयाब नही हो सकती और चंद मिनटों के निरीक्षण से क्या फायदा? उन्होंने आरोप लगया की मात्र कुछ सेकेंड की बाईट मीडिया कर्मियों को दी गई उनके सवालों के जवाब नही दिए गए

उन्होंने आरोप लगया की कुम्भ के चलते कोई निर्माण कार्य नही कराया गया हालात बद से बदतर बने हुए है मुख्यमंत्री सिर्फ फ़ोटो शूट के लिए कुछ मिनटों के लिए आये जिससे ज़ाहिर होता है कि मुख्यमंत्री का दौरा महज़ एक फॉर्मलटी रही

काज़ी निज़ामुद्दीन विधायक मंगलौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!