आम लोग कोविड जेल मे – मुख्यमंत्री पांच बार आइसोलेट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लेकर के मंत्री और आधा दर्जन से ज्यादा विधायक कोरोना की चपेट में _ गाइड लाइन का कौन नहीं कर रहा पालन? – जोत सिंह बिष्ट

Share Now

टिहरी

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि जिलों में बनाए गए कोविड नियंत्रण में अव्यवस्थाओं का बोल बाला है इन केंद्रों में भर्ती व्यक्तियों का डॉक्टरी जांच भी व्यवस्थित तरीके से नहीं हो रही है उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार की तरह राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने में पूरी तरह विफल रही है |

नई टिहरी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कोविड नियंत्रण केंद्रों में मरीजों को घटिया भोजन दिया जा रहा है साथी यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है सरकारी धन का उपयोग मरीजो के उचित व्यवस्था पर इलाज में नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पांच बार आइसोलेट हो गए हैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लेकर के मंत्री और आधा दर्जन से ज्यादा सत्ता पक्ष के विधायक कोरोना की चपेट में आ गए हैं क्योंकि यह लोग स्वयं की सरकार द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं लेकिन इस की आड में जिला नियोजन समिति का चुनाव नहीं करवाकर जिला नियोजन बजट का बटवारा कानून के अनुरुप करवाने के बजाए जिलों में भाजपा के कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारी के अनुरुप करवाया गया प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि पंचायतों के बैंक खाते जबरदस्ती एक प्राइवेट बैंक शाखा मैं खुलवाए जा रहे हैं इस बैंक की अभी तक ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय में कोई शाखा नहीं है जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बैंक में खाते खुलवाने के पीछे बड़ी घोटाले की आशंका है उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल रही है|
जोत सिंह बिष्ट कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!