Covid unlock 4 दिल्ली में मेट्रो की दौड़, स्कूल में छूट

Share Now

देश में अन्लॉक 4 घोषणा दोड़ेगी मेट्रो स्कूल बंद : देशभर में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच अनलॉक-4 का ऐलान हो चुका है। 31 अगस्‍त को अनलॉक-3 को खत्‍म होने जा रहा है। इसके बाद एक सितंबर से अनलॉक-4 शुरू होगा। अनलॉक-4 दिल्‍ली वालों को लिए खुशखबरी लेकर आया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते 22 मार्च से बंद पड़ी दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो अब फिर से दौड़ने लगेगी।

हरीश असवाल नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 से जुड़े दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। जो 30 सितंबर तक प्रभावी होंगे। अनलॉक 4 की गाइडलाइंस में में देशभर में मेट्रो सेवाओं को बहाल करने को हरी झंडी मिल चुकी है। 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से तरीके से मेट्रो सेवाएं बहाल होंगी। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 22 मार्च से ही मेट्रो सेवाएं बंद हैं। इसके अलावा सामाजिक, शैक्षणिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और दूसरे कार्यक्रमों को 21 सितंबर से इजाजत होगी बशर्ते उनमें 100 से ज्यादा व्यक्ति शामिल न हों।

अमित शाह का अनलॉक 4

हालाँकि अनलॉक -4 में अभी भी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। गाइडलाइंस में कहा गया है कि कि राज्यों और केंद्रशासित राज्यों के साथ गहन चर्चा के बाद यह फैसला किया गया है कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान छात्रों के लिए 30 सितंबर तक के लिए बंद ही रहेंगे। ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग को इजाजत जारी रहेगी और उसे प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अपने-अपने यहां स्कूलों में ऑनलाइन टीचिंग/टेलि-काउंसलिंग और उससे जुड़े कामों के लिए 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को बुलाने की इजाजत दे सकते हैं।
दिशानिर्देशों के मुताबिक, राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश की सरकारें केंद्र सरकार के परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगाएंगी। अंतरराज्यीय और राज्यों के भीतर आवागमन को कोई रोक नहीं होगी। दिशा-निर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि व्यक्तियों या सामान के अंतरराज्यीय और राज्यों के भीतर आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!