बिजली के झटके पर विभाग की तिरछी नजर

Share Now
बिजली के झटके पर विभाग की तिरछी नजर।
गिरीश गैरोला
बिलजी की लाइन पर करंट से हुए कई हादसों के बाद भी विभाग  विधुत विभाग चुप्पी साधे हुए है। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले के गाजणा पट्टी के सिरी गाँव का है। जहाँ विधुत विभाग के  पोल का एक हिस्सा गलने के बाद तिरछा हो गया है। इसी पोल पर ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है, किन्तु विधुत विभाग किसी हादसे का  इंतजार कर रहा है।
सिरी गाँव निवासी और धौंत्री व्यापार मंडल के अध्यक्ष  फूल सिंह ने बताया कि विगत 8 महीने से पोल गाँव के पैदल मार्ग पर तिरछा खड़ा है, इसी पैदल मार्ग से धौंत्री कमला राम इंटर कॉलेज , शिशु मंदिर और मॉडल स्कूल के बच्चे आते जाते है। बिजलिंक पोल जर्जर हो चुका है कभी भी अंधी तूफान में गिर कर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
ग्राम प्रधान शशि देवी ने बताया कि बिजली विभाग को इसकी सूचना कई बार दी जा चुकी है जिसके बाद विभाग के जे ई मौके पर भी आये । गाँव मे चल रही रामलीला के दौरान बिजली बंद जरूर की गई किन्तु पोल का सुधार नही हुआ।
error: Content is protected !!