पिरान कलियर स्थित दरगाह – कोविड नियमों का उलंघन- 11 नामजद सहित 180 पर मुकदमा दर्ज

Share Now

रुड़की

कोविड नियमो के उलंघन पर मुकदमा दर्ज

कोविड नियमों का उलंघन करने वाले लोगो के ख़िलाफ़ आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमे करीब 11 नामजद सहित 180 लोग शामिल है। दरअसल कोरोना महामारी के बीच प्रशासन ने अनलॉक के दौरान पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स को नियमानुसार सम्पन्न कराने का निर्णय लिया है, जिसमे सख्त हिदायत दी गई है कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उर्स में शामिल हो।

आपको बता दे सूफ़ीसन्तो की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का सालाना उर्स मेंहदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया है, उर्स की प्रथम रस्म मेंहदी डोरी में कोविड-19 के नियमो का उलंघन किए जाने पर स्थानीय पुलिस ने 11 नामजद सहित 180 लोगो के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मेंहदी डोरी की रस्म के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, बिना माक्स और कोविड-19 की जारी गाइडलाइन का उलंघन किए जाने पर कार्यवाही की है। पुलिस ने नायब सज्जादा नशीन शाह अली एज़ाज़ साबरी, सूफ़ी राशिद, यावर अली, मुराद अली, राजू फरीदी, रिहान, अज़ीम, मोनीस, आसिफ, शारिक समेत 180 अज्ञात लोगो के खिलाफ़ कोविड नियमों के उलंघन का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस वीडियो और फोटो के आधार पर अज्ञात लोगो को चिन्हित कर रही है। थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया मेंहदी डोरी के दौरान कोविड नियमो का उलंघन करने पर कार्यवाही की गई है, उक्त कार्यक्रम की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी, फिलहाल अज्ञात लोगो को वीडियो और फोटो के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है।

चंदन सिंह बिष्ट (सीओ रुड़की)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!