सीमा पर विवाद हो पर दिल मे नही – आरएसएस ने नेपाल सरकार को दिखाया आईना – यमनोत्री में घायल नेपाली महिला – आरएसएस ने नेपाल में ली इलाज के खर्च की जिम्मेदारी

Share Now

यमनोत्री के बेसकैम्प खरसाली में रोड़ी तोड़कर पेट पालने वाली दैनिक महिला मजदूर विष्णु शाही के 28 अगस्त को सड़क चौड़ीकरण के लिए ख़ाली किये गए निर्माण भवन की लटकी हुई बीम टूटकर गिरी जिस से महिला की रीढ़ की हड्डी ट्यूट गयी थी, गरीब मजदूर के पास इलाज के लिए भी पैसा नही था, स्थानीय लोगो के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता रणवीर राणा ने बताया कि चंदा एकत्र कर महिला को एम्बुलेंस से देहरादून भेजा गया था किंतु इलाज में अधिक खर्च आने से फिर उसकी स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके बाद संघ के ऊपरी स्तर से बात करने के बाद महिला को देहरादून से न सिर्फ नेपाल में उसके ग्रह जनपद कलिकोट भेजा गया बल्कि नेपाल में आरएसएस प्रमुख के द्वारा महिला के सम्पूर्ण इलाज की जिम्मेदारी भी ली गयी है। शुरुआती दौर से ही भारत का मित्र देश नेपाल भले ही बदली हुई परिस्थितियों में चीन के साथ नजर आ रहा हो किंतु आर एस एस ने नेपाली महिला को उसके घर तक पहुंचा कर आगे इलाज की जिम्मेदारी देकर साबित कर दिया है कि दोस्ती दिल से होती है , सीमाओं से नही । रणवीर राणा ने बताया कि रविवार को महिला बनबसा महेन्द्रनगर पहुँच चुकी है।

गिरीश गैरोला


खरसाली के रणवीर राणा ने बताया कि आर यस यस राष्ट्र स्तरीय स्वयंसेवी एवं संघ के उच्च पदाधिकारियों को उस नेपाली महिला के बारे में जानकारी देेंनेे के बाद
भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश प्रदेश नेतृत्व उस नेपाली महिला की सेवा के लिए आगे आया और उस महिला को स्वास्थ्य संबंधी हर मदद करवाई गई। नेपाली महिला गंभीर रूप से चोटिल थी जिसकी रीड की हड्डी टूट चुकी थी महिला यमुनोत्री जानकी चट्टी में मजदूरी कर रही थी
महिला का नाम विष्णु कुमारी साही है और इसकी उम्र 33 वर्ष है ।इस महिला को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई और देहरादून दून अस्पताल से इसके देश नेपाल तक निशुल्क एंबुलेंस सेवा से सुरक्षित भिजवाया गया और संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस महिला के बारे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेपाल के संघ प्रमुख वेद प्रकाश जी से बी संपर्क कर महिला के बारे में अवगत कराया ।

अब इस महिला का आगे का खर्चा सारा नेपाल का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उठाएगा।

उन्होंने संघ और भाजपा संगठन आभार जताया है जिन्होंने एक निवेदन पर न सिर्फ सहयोग के लिए आगे आए बल्कि देहरादून में इलाज के दौरान विशेष सहयोग किया
इसके अलावा
संगठन महामंत्री भाजपा उत्तराखंड
श्रीमती डॉ इंदु बाला सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा उत्तराखंड श्री नवनीत पांडे एक्शन एनएच बड़कोट, श्री संदीप कवि जी जो पुलिस की एलआईयू यूनिट में तैनात हैं इन महानुभावों ने इन मजदूरों का बहुत सहयोग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!