डोमिनोज की होम डिलीवरी ? आर्डर किया था वेज पिज्जा, भेज दिया नॉन वेज, वापस करने गए तो अभद्रता – अब मामला पुलिस में।

Share Now

रुड़की

पिज्जा कंपनी की बड़ी लापरवाही

रूड़की में डोमिनोज पिज्जा की ओर से होम डिलीवरी ऑर्डर देने पर एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। डोमिनोज ने वेज पिज्जा की जगह नोनवेज पिज्जा डिलीवरी कर दिया जिसे लेकर हंगामा हो गया। आरोप है कि पिज्जा वापस करने गए कारोबारी से कर्मचारियों ने अभद्रता करते हुए छीना झपटी करने का प्रयास किया। मामले में कारोबारी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

आपको बता दें कि साकेत कॉलोनी निवासी एक कारोबारी ने नवरात्रों के बाद दिल्ली-हरिद्वार हाईवे स्थित डोमिनोज पिज्जा से ऑनलाइन वेज पिज्जा ऑर्डर किया था। पिज्जा ब्वॉय ऑर्डर लेकर उनके घर पहुंचा। इसके बाद उनकी बेटी ने पैकेट खोला तो उसमें नोनवेज पिज्जा निकला। इस पर उन्होंने डोमिनोज पर कॉल की लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो पाई। इस बीच उनका बेटा घर आया तो उसने पैकेट में रखा पिज्जा खा लिया। नोनवेज पिज्जा खाता देख कारोबारी की बेटी ने पिज्जे का टुकड़ा हाथ में से छीन लिया और पूरी बात बताई। नोनवेज पिज्जा खाते ही कारोबारी के बेटे को उल्टी लग गई। उसे आननफानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया। इसके बाद कारोबारी का बेटा पिज्जा लेकर डोमिनोज पर पहुंचा और कर्मचारियों से गलत ऑर्डर भेजने की बात कही। आरोप है कि इस पर शिफ्ट मैनेजर और कर्मचारियों ने अभद्रता कर दी और पिज्जे का पैकेट छीनने का प्रयास किया जिसे लेकर हंगामा हो गया। कारोबारी का बेटा घर पहुंचा और परिजनों को मामले की जानकारी दी। आज कारोबारी ने सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए तहरीर दी है और पिज्जा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है कि पिज़्ज़ा कंपनी के खिलाफ तहरीर आयी है जिसके खिलाफ जाँच की जा रही है। दोनों पक्षों को बुलाया गया है आगे कार्रवाई की जाएगी।

राजेश शाह (कोतवाली प्रभारी)
पीड़ित युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!