दो पैर वाले पशु का क्या है इलाज

Share Now

ग्राम पंचायत का प्रयोग को फेल कर रहे दो पैर वाले पशु

गिरीश गैरोला

पूरे देश ऑड प्रदेश में घरो से निकलने वाले कुड़े के निस्तारण की समस्या तो है ही निस्तारण से पूर्व ही इसके सड़क पर बिखरने की और बड़ी समस्या सामने खड़ी हो गयी है। अक्सर कुत्ते, बंदर ,सुंवर और गाय इसे कुड़े दान से निकाल कर सड़क पर  बिखेर देते है। जिससे गंदगी भी सड़क पर फैल जाती है जिसके निराकरण के लिए ग्राम पंचायत मांडो ने बंद डस्ट बीन बनाकर सड़क पर लगाया इसमें कूड़ा अंदर डालने के लिए एक विंडो खुली रखी गयी है बाकी चारो तरफ से बंद रखा गया है ताकि जानवर कुड़े को न बिखरा सके ।
अब जानवरो की व्यवस्था तो कर दी किन्तु दो पैर वाले इंसानी जानवर तो फिर भी बाज नही आते न। फिर भी कूड़ा बाहर ही बिखेर दिया।
ठीक ही तो कहा है सुधारना तो हमे खुद है।
उत्तरकाशी नगर पकिका के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बताया कि ये प्रयोग ग्राम पंचायत का है फिलहाल पालिका में इसे आजमाने पर कोई विचार नही है। उन्होंने बताया कि कि वे जरूरी कार्य से दिल्ली में है और कुड़े के निस्तारण के लिए चिंतित है।
error: Content is protected !!