निर्माणाधीन विकास कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें

Share Now

नैनीताल। मण्डल में निर्माणाधीन विकास कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित योजनाओं व बीस सूत्रीय कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा करते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं को दिये। मण्डलायुक्त सुशील ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समयबद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्माणधीन कार्यों में तेजी लाने तथा जिन कार्यों के अभी तक टैण्डर नहीं हुए हैं, ऐंसे कार्यों की टैण्डर प्रक्रिया तत्काल पूरी करते हुए शीघ्रता से कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में तैनात लोनिवि के अधिकारियों को शर्दी शुरू होने से पूर्व ही माह नवम्बर तक बिटुमिन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को समय से बिलों का भुगतान करने तथा बिलों को अनावश्यक लम्बित न रखने के निर्देश दिये।मण्डलायुक्त ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कम धनराशि खर्च होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों को चिकित्सा विभाग को सहयोग प्रदान करते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान समय से पेंशन तथा छात्रवृत्ति आवंटित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डल में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शीघ्रता से डीपीआर तैयार करने, डीपीआर अनुमोदित कराने के साथ ही कार्यों में तेजी लाने, विधायक निधि के अन्तर्गत धनराशि का शीघ्रता से शतप्रतिशत उपयोग करने हेतु विधायकों के साथ समन्वय स्थापित करने, सभी विभागों की मासिक प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारियों को दिये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को एप्पल मिशन के अन्तर्गत पहले से ही सभी औपचारिकताऐं पूर्ण करते हुए पात्रों का चयन करने, मुख्य विकास अधिकारी चम्पावत को पूर्णागिरी में आधारभूत सुविधाऐं एवं निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा करने, सीडीओ अल्मोड़ा को पिछले वर्ष की अवशेष धनराशि का सम्बन्धित विभागों से शीघ्रता से सदुपयोग कराने, सीडीओ बागेश्वर को बारिश एवं पानी का बहाव कम होते ही सिंचाई विभाग के कार्यों मे तेजी लाने, सीडीओ ऊधम सिंह नगर को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों को मिशन मोड में संचालित कराने के निर्देश दिये।वीसी में उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष जनपद अल्मोड़ा ने 68 प्रतिशत, बागेश्वर ने 61 प्रतिशत, नैनीताल ने 80 प्रतिशत, ऊधम सिंह नगर ने 82 प्रतिशत, पिथौरागढ़ ने 57 प्रतिशत, चम्पावत ने 67 प्रतिशत धनराशि का उपयोग कर लिया है। उन्होंने बताया कि राज्य सैक्टर के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा ने 55 प्रतिशत, बागेश्वर ने 61 प्रतिशत, नैनीताल ने 49 प्रतिशत, ऊधम सिंह नगर ने 65 प्रतिशत, पिथौरागढ़ ने 52 प्रतिशत, चम्पावत ने 77 प्रतिशत धनराशि का उपयोग कर लिया है। केन्द्र सैक्टर के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा ने 79 प्रतिशत, बागेश्वर ने 90 प्रतिशत, नैनीताल ने 69 प्रतिशत, ऊधम सिंह नगर ने 72 प्रतिशत, पिथौरागढ़ ने 73 प्रतिशत, चम्पावत ने 84 प्रतिशत धनराशि का उपयोग कर लिया है। वीसी में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.सन्दीप तिवारी, आशीष भटगई, नवनीत पाण्डे, अनुराधा, डीडी पन्त, राजेन्द्र सिंह रावत, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेन्द्र तिवारी, संख्याधिकारी स्वदेश मनराल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!