महामारी जागरूकता का बना दिया मज़ाक – घरेलू कूड़े के साथ बॉयो मेडिकल वेस्टेज भी

Share Now

सामान्य कचरे मे बायोमेडिकल वेस्ट फेंक कर किया जा आमजन के जीवन से खिलवाड़
स्थान: किच्छा।

पूरा देश इस मार्च से कोरोना वायरस से जूझ रहा है, इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा नए-नए कदम भी उठाए जा रहे हैं और सरकार लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक भी कर रही है। लेकिन ऊधमसिंह नगर के किच्छा नगर पालिका क्षेत्र मे निजी अस्पताल, झोलाछाप डॉक्टरों एवं पैथोलॉजी द्वारा इंजेक्शन, दवाइयों की शीशियां, मास्क,ग्लव्स, ब्लड वाली रूई के साथ-साथ अन्य कई बॉयो मेडिकल वेस्टेज को जगह-जगह नगर पालिका के कूडे दान मे फेंक कर आम जनता ,पर्यावरण मित्रों एवं जानवरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। फिर भी प्रशासन द्वारा बॉयो मेडिकल वेस्टेज को कूडेदान एवं कूडे के ढेरों पर फेंकने वालों पर कार्रवाई नही की जा रही है। जिसके कारण क्षेत्र के अधिकांश निजी अस्पताल, झोलाछाप डॉक्टरों एवं पैथोलॉजी द्वारा बॉयोमेडिकल वेस्टेज को नष्ट करने के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है,और यह सभी अपने अपने बॉयोमेडिकल वेस्टेज को कूडे दान एवं शहर मे जगह जगह कूडे के ढेरों पर फेंक रहे है।आखिर कब तक बॉयोमेडिकल वेस्ट को कूडे दान एवं कूडे के ढेरों पर फेंका जाएगा। वही किच्छा सीएचसी के अधीक्षक डॉ एस सी त्रिपाठी ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कुछ निजी अस्पताल एवं पैथोलॉजी द्वारा जगह जगह बॉयोमेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है इसकी जानकारी सम्बंधित विभागों को देकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई कराई जाएगी, ताकि बॉयोमेडिकल वेस्ट से फैलने वाले संक्रमण को रोका जा सकें।

विवेक प्रकाश, एसडीएम किच्छा।
डॉ एससी त्रिपाठी, सीएचसी अधीक्षक, किच्छा।
संजीव मेहरौत्रा,नगर पालिका ईओ,किच्छा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!