केदारनाथ मे उमड़ने लगा आस्था का सैलाब – सोसल डिस्टेन्स गायब

Share Now

फिर भक्क्तिमय हुआ बाबा का धाम

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण सुना पड़ा बाबा केदारनाथ का धाम एक बार फिर भक्तिमय बन गया है। देवस्थानम बोर्ड ने उत्तराखंड के बहरी लोगों को जैसे ही यात्रा की अनुमति दी वैसे ही भक्क्तो की संख्या में इजाफा होने लगा है, देखिये एक रिपोर्ट-

हर हर महादेव के जाप फिर गुजने लगे महादेव का धाम

कोरोना से सूना पड़ा बाबा का धाम फिर हुआ भक्तिमय

केदारनाथ में आस्था का सैलाब तोड़ने लगा कोरोना की बंदिशे

कोरोना के भय पर फिर होने लगी भक्क्ती की विजय

विश्व प्रसिद्ध 11 वे ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ का धाम एक बार फिर भोले के जयकारो से भक्तिमय हो गया है, वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण बाबा का धाम इस वर्ष यात्रा खुलने से पूर्व से ही सुना पड़ा था लेकिन देवस्थानम बोर्ड द्वारा हाल ही में उत्तराखंड राज्य के बाहर से आने वाले सभी सभी यात्रियों को गाइडलाइन के तहत यात्रा पर आने की अनुमति दी तो श्रद्धालुओं के सबका बांध टूट गया और देश के कोने-कोने से एक बार फिर भक्त बाबा के दरबार में पहुचने लगे हैं। बाबा का धाम बम बम भोले के जयकरो से गुजयमान हो रहा है।

केदारनाथ की यात्रा यात्रा पर टिकी केदारघाटी की आर्थिकी अब फिर सवारने लगी है, 2013 की त्रासदी से उभर रहे यहाँ के व्यवसायों के सामने कोरोनो ने पुन रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया था। केदारनाथ यात्रा आरंभ हुये 5 महिनों तक कोरोना की काली छाया ने सब कुछ ठप्प कर के रखा लेकिन अब एक माह यात्रा का बचा है एसे में यहाँ के व्यवसायो के चेहरे यात्रा चलने से खिल उठे हैं।

क्या मन्दिर, क्या मस्जिद, व्यवसाय हो या विद्यालय सब कुछ कोरोना के पहरे से बन्द पड़े थे, लेकिन जैसे जैसे कोरोना की जंजीरों को तोड़ने का साहस सरकारों ने किया वैसे वैसे अब आम लोंगो का जीवन भी समान्य हो रहा है, बसर्ते कोरोना को हल्के में लेना अब भी खतरनाक हो सकता है जो केदारनाथ में दिख रहा है केदारनाथ में भक्त भक्तों की ऐसी आस्था उमड़ रही है कि ना 2 गज की दूरी और ना सोशल डिस्टेंस का ख्याल आ रहा है जो बेहद खतरनाक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!