प्रसिद्ध डाँसर व कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने वेब टाॅक के माध्यम से दून वल्र्ड स्कूल के छात्रों को दिए सफलता के टिप्स

Share Now

देहरादून। राघव जुयाल जो कि प्रसिद्ध डाँसर, कोरियोग्राफर, अभिनेता और टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता है, वे स्लो मोशन में अपनी असाधारण डांस, चाल और स्लो मोशन वॉक के लिए किंग ऑफ स्लो मोशन डाँसर के रूप में भी लोकप्रिय हैं, उनके द्वारा देहरादून स्थित दून वर्ल्ड स्कूल के छात्रों के साथ वेब टॉक के माध्यम से सफलता के मंत्रो के बारे में चर्चा की और छात्रों के सवालों के भी उत्तर दिए।
इस वेब टॉक की परिचर्चा का मुख्य विषय प्रोफेशनल तथा व्यक्तिगत जीवन में सफलता कैसे प्राप्त कर सकते हैं रखा गया था। इस पर चर्चा करते हुये  राघव जुयाल ने छात्रों को बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को बहुत अनुशासित और मोटिवेटेड  होना पड़ता है। तभी व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है । दून वर्ल्ड स्कूल के छात्र लोकप्रिय डाँसर , कोरियोग्राफर, अभिनेता के साथ वेब टॉक करने पर बड़े उत्साहित थे। दून वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य, संतोष कोटियाल ने बताया कि राघव जुयाल जी के साथ वेब टॉक पर बात करते हुए,  हमारे स्कूल के छात्रों  को ऐसा लगा जैसे उनके प्रिय डाँसर , कोरियोग्राफर, अभिनेता और टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता के साथ बात करने का सपना सच हो गया  है। हमारा स्कूल राघव जुयाल का आभारी है  जिन्होंने हमारे स्कूल के विद्यार्थियों के साथ वेब टॉक करने का आमंत्रण स्वीकार किया और छात्रों के साथ एक दोस्ताना और प्रेरणा दायक  परिचर्चा की। हम तहे दिल से राघव जी का धन्यवाद करते हैं और उनको उनके जीवन की और भी  सफलताओं के लिए प्रार्थना करते है।
राघव जुयाल ने बताया कि मुझे  दून वर्ल्ड स्कूल के छात्रों के साथ परिचर्चा करते हुए बहुत आनन्द आया और  उनके साथ बात करने में बहुत ही बढ़िया लगा। यहाँ के छात्र उनके अध्यापको द्वारा अच्छे से पढाये गए हैं जो कि उनके द्वारा मुझे पूछे गए सवालों से पता लगता है। पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्षेत्रो में भी उनको सिखाया गया है। आगे भी मैं इन छात्रों के साथ जुड़ता रहूंगा, जब भी मुझे समय मिलेगा मैं इनसे यूं ही मिलता रहूंगा। मैं उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। इस वेब टॉक में  दून वर्ल्ड स्कूल के 300 छात्र, चेयरमैन दून वर्ल्ड स्कूल मनदीप डंग, दीप्ति डंग, दून वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर वीना कालिया, एकेडेमिक कोर्डिनेटर पारुल गर्ग, एक्टिविटी इंचार्ज वन्दना नारंग आदि लोगांे ने भाग लिए। एक घंटे चले इस वेब टॉक का संचालन श्री ललित शर्मा एक्टिविटी इंचार्ज द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!