कृषक कल्याण योजनाओं की समीक्षा की

Share Now

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को कृषक कल्याण हेतु चल रही योजनाओं की जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक काश्तकारों को कम ब्याज दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध हो। उन्होंने किसानों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु बैंकर्स व अधिकारियों को आपसी समन्वय करते हुए कृषण ऋण मेलों का आयोजन करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कृषि अवसंरचना निधि के अन्तर्गत कृषि व्यावसायीकरण एवं व्यापार के लिए बनने वाली परियोजनाओं को शीघ्रता से ऋण उपलब्ध कराने, कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड आसानी से जारी करने के निर्देश बैंकर्स व अधिकारियों को दिये। उन्होंने कैम्पों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को भी शामिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किसानों की फसलों को नुकसान होने की दशा में किसानों को आसानी एवं तत्परता से मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने फसल बीमा योजना के अन्तर्गत उद्यान से सम्बन्धित फसलों का बीमा कराने हेतु कृषकों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 5 एंव 10 प्रतिशत का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने हार्टिकल्चर मिशन के अन्तर्गत आने वाली गतिविधियों तथा मिशन के अन्तर्गत दी जाने वाली 50 प्रतिशत सब्सिडी के बारे में किसानों को जागरूक करने के निर्देश उद्यान विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, डीडीएम नाबार्ड विशाल बंसल, अपर उद्यान अधिकारी हरीश चन्द्र आर्य, एजीएम बीएस चौहान, तुलसी बुदियाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!