उच्च न्यायलय का डर या नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की अवहेलना

Share Now

नई पालिका की शपथ के लिए गंगा मैली करने में जुटा प्रशासन।

हाई कोर्ट के आदेश पालन को एनजीटी की अवहेलना।

नगर का कूड़ा सीधे गंगा में।

गिरीश गैरोला।
उत्तरकाशी में नव निर्वाचित नगर पालिका की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर हाई कोर्ट के निर्णय का पालन करते हुए जिला।प्रशासन ने एनजीटी को ठेंगा दिखाते हुए नगर का कूड़ा नालूपानी के पास गंगा में उड़ेल दिया। इस कार्य मे करीब 22 ट्रक लगे रहे ग्रामीणों की माने तो रात भर में सैकड़ो ट्रक कूड़ा गंगा में फेंक दिया गया।
गौरतलब है कि 2 दिसंबर को उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में पालिका के नए बोर्ड के शपथ ग्रहण का भब्य कार्यक्रम होना है । हाई कोर्ट के निर्देश के बाद गंगोरी तेखला के पास डंपिंग ज़ोन में कूड़ा डालना बंद कर नगर के बीचों बीच रामलीला मैदान में कूड़ा डाला जा रहा था, पालिका के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को देखते हुए रातो रात दर्जनों ट्रको से कई फेरो में मैदान से कूड़ा उठाकर गंगोत्री राजमार्ग पर नालूपानी -बताली धार के पास सड़क किनारे से सीधे गंगा नदी में डाल दिया गया। रात के अंधेरे में कुछ कूड़ा तो सीधे गंगा की शरण मे चला गया जबकि कुछ ऊपर सड़क पर ही अटक गया जिसको गंगा में धकेलने के लिए कुछ सफाई कर्मी मौके पर भेजे गए थे जिन्हें स्थानीय लोगो ने वही पर रोक दिया । अब बड़ा सवाल ये है कि हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए एनजीटी के आदेश की अवहेलना करेगा पालिका प्रशासन?
हाई कोर्ट ने उत्तरकाशी नगर का कूड़ा तेखला खड्ड में डालने से इसीलिए मना किया था कि यह कूड़ा वरसात में सीधे गंगा में मिल रहा था। किंतु अब अब तो पालिका प्रशासन नगर के कूड़े को सीधे गंगा में उड़ेलने में लगा है, अब गंगा प्रेमी और पर्यावरण प्रेमी क्यों चुप है।
नालूपानी के पास कुड़े को गंगा में डालने में लगे करीब 20 पालिका कर्मियों को ग्रामीणों ने नगर पालिका के वाहन के साथ रोका हुआ है और वे इस कुड़े को यहाँ से हटाने की मांग कर रहे है।

https://youtu.be/9OJwUTEASio

error: Content is protected !!