10 वी क्लास के बच्चे का फाड़ा कान-किडनैपिंग का आरोप

Share Now

किडनैपिंग के बाद मारपीट का मामला।

यूआओ में दबंगई चरम पर।

मेडिकल रिपोर्ट में धारदार हथियार से चोट की पुष्टि।

पुलिस के किया मुकदमा दर्ज।
उत्तरकाशी में मामूली विवाद के बाद घर से उठाकर मारपीट का मामला प्रकाश में आने के बाद  कोतवाली  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बड़ा हाट निवासी राजवीर रावत ने बताया कि मंगलवार को 10 वी क्लास में पढ़ने वाले उसके पुत्र अथर्व रावत को नगर के ही एक प्रतिष्टित व्यापारी के पुत्र ने घर से बुला कर अगवा कर लिया बाद में गंगोरी स्थित अपने निजी होटल में मारपीट की जिससे उसके कान के पास गहरी चोट आई है। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी तो कोतवाली  पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार कर मारपीट और किडनैपिंग की धारा 363, 324 में मामला पंजीकृत कर लिया है जिसे कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है।
पीड़ित अथर्व ने बताया कि उसे फोन कर बुलाया गया और फिर कार में बैठाया गया कार में दो अन्य लड़के भी बैठे हुए थे जिन्होंने पूरे रास्ते मारपीट की और फिर होटल ले जाकर भी उसे बुरी तरह मारा पीटा। किसी तरह जब घर पहुँच कर परिजनों को जानकारी दी।
पीड़ित अथर्व का बयान देखिए।
https://youtu.be/Nn1WjOnDYbg
<https://youtu.be/Nn1WjOnDYbgdiv>
आरोपी के पिता और चाचा ने बताया कि दोनों में पुरानी दोस्ती है दोनों का एक दूसरे के घर अक्सर आना जाना लगा रहता है और फोन पर भी बरावर बात होती ही रहती है घटना में किसी बात पर कड़े अथवा घड़ी से चोट लग सकती है।उन्होंने बताया कि इस मामले को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जा रहा है।
वही पीड़ित के पिता राजवीर रावत ने इस तथ्य को खारिज करते हुए बताया कि उनका पुत्र 10 वी क्लास में पढ़ता है इनके बीच उम्र के लिहाज से भी इनके बीच  कोई दोस्ती नही  हो सकती है साथ ही आरोप  लगाया कि आरोपी पूर्व में कई बार अन्य लड़को के साथ मारपीट कर चुका है किंतु माता पिता की रसूख के चलते मामला पंजीकृत नही हुआ।
कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया है जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जांच अधिकारी का बयान देखिए।
https://youtu.be/mUh2Ky6sTiA
https://youtu.be/mUh2Ky6sTiA
फिल्मी अंदाज में दबंगई दिखाने का यूआओ का शौक को यही रोका नही गया तो  आने वाले समय मे उसे अपराध की दिशा में बढ़ने से रोकना मुस्किल हो सकता है।

https://youtu.be/Nn1WjOnDYbg/div>
पुलिस ने आरोपी विजय उप्पल को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया है। अब जांच आगे बढ़ेगी तो किडनैपिंग में शामिल अन्य लोगो के नाम का भी खुलासा होगा और पूरे प्रकरण से पर्दा हटेगा।

error: Content is protected !!