विधिक सेवा प्राधिकरण – विश्व एड्स दिवस पर एचआईवी संक्रमण के प्रसार पर जागरूकता कार्यक्रम

Share Now

उत्तरकाशी

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग से सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया l

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी

गोष्ठी में सुश्री दुर्गा शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन में यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है l

इस अवसर पर डा0 बीके विश्वास अपर चिकित्साधिकारी द्वारा एचआईवी एड्स की विस्तृत जानकारी दी गयी, एंव एड्स से जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी दी गयी, साथ ही उन्होंने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है, जो धीरे-धीरे समूचे विश्व को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है, दुनियाभर के चिकित्सक व वैज्ञानिक वषों से इसकी रोकथाम के लिए औषधि की खोज में लगे हैं, परन्तु अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिल सकी है l

वहीं डा0 मनन डे चिकित्साधिकारी द्वारा भी एड्स के विषय पर लोगों को जागरूक होने हेतु आग्रह किया गया एंव बताया कि एड्स दिवस मनाने का मकसद एचआईवी (एड्स) को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना और इससे जुड़े मिथ को दूर करते हुये लोगों को शिक्षित करना है l

गोष्ठी के साथ ही एड्स दिवस के मौके पर स्लोगन एंव पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोबेन्द्र लाल, द्वितीय स्थान सचिन रमोला, तृतीय स्थान प्रवेश राणा को प्राप्त हुआ एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समीर, द्वितीय स्थान आदर्श नेगी, तृतीय स्थान दिव्यांशु को प्राप्त हुआ l प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया l

उक्त गोष्ठी में डा0 डी0पी0 जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गणों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के लोग एवं अन्य उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!