मंत्री हरक का देखो फरक – वन विभाग फायर मौक ड्रिल पर तो SDM आग बुझाने में

Share Now

लालकुआ

उत्तराखंड के जंगलो में भड़की आग को बुझाने में वन मंत्री हरक सिंह रावत के कूदने के बाद से वनकर्मियो में ही नहीं राजस्व कर्मियों में वन अग्नि के प्रति संवेदनशीलता और फुर्ती दिखाई देने लगी है | लाल कुआँ में जंगल कि आग को नगर कि और भड़कने कि संभावना को देखते ही SDM अपना काम धाम छोड़ जंगल कि तरफ दौड़ पड़ी |

लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक के समीप तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टाड़ा रेज के जंगल में अज्ञात कारणों भीषण आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया आनन-फानन में दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई | स्थानीय लोगों ने वन कर्मियों को सूचना दी|  मौके पर पहुंचे वन कर्मियों आग बुझाने में जुट गए ।

बताया जा रहा काफी तादाद मे नई प्लांटेशन के हरे पेड़ लिप्स्टिक के जलकर बर्बाद हो गये है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो तेज हवा के चलते आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि धीरे-धीरे पूरे जंगल में आग फैल गयी गलीमत रही कि आग कि चिंगारी शहर कि तरफ नही पहुंची नही तो बड़ा नुकसान हो सकता था।इधर आग कि घटना कि खबर के बाद मौके पर पहुची उप जिला अधिकारी रिचा सिंह ने तुरंत ही सेंचुरी पेपर मिल को फोन कर फायर ब्रिगेड मंगवाई जिसके बाद फायर ब्रिगेड एवं नगर पंचायत के पहुंचे पानी के टेंक ने आग पर काबू पा लिया ।

      इधर उप जिला अधिकारी रिचा सिंह ने बताया कि अंबेडकर नगर समीप टांडा के जगंल में आग लगने की सूचना मिली जिसके  बाद वे मौके पर पहुंची और वन अधिकारियों से वार्ता कर स्थानीय सेंचुरी पेपर मिल से फायर ब्रिगेड कि गाड़ी एवं नगर पंचायत से पानी का टैंक मंगाया जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया उन्होंने कहा कि आग के मामले में प्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर है तथा शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन भी अपना काम कर रहा है तथा जहां भी आग की खबर मिल रही है वहां तुरंत ही प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जा रही है और आग पर काबू भी पाया जा रहा है उन्होंने कहा कि वन विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है और आग बुझाने में पुरी मेहनत से काम कर रहा है उन्होंने बताया कि फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है।

रिचा सिंह उप जिलाधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!