मित्रता के साथ ईमानदारी की मिसाल बनती उत्तराखंड पुलिस:#meruraibar

Share Now

*उत्तरकाशी पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल*

मित्र पुलिस ईमानदार भी।

उत्तर प्रदेश के समय खाकी की तस्वीर और उत्तराखंड पुलिस के आज की तस्वीर में जमीन आसमान का फर्क साफ दिखता है। अपने व्यवहार से मित्रता का स्लोगन पाई उत्तराखंड पुलिस ने समय समय पर ईमानदारी की कई मिसाल भी पेश की है। पुलिस के जवान काशीष भट्ट का यह प्रयास भी उनमें से एक है।

सोमवार को उत्तरकाशी पुलिस कार्यालय पर नियुक्त जवान काशीष भट्ट  जब सुबह अपनी ड्यूटी पर आ रहे थे तो रास्ते में उन्हे एक मोबाईल -फोन गिरा हुआ मिला जवान द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई तो कुछ पता नहीं चल पाया, फिर उनके द्वारा फोन के मालिक का पता करते हुये उसी फोन के नम्बर सूची से एक नम्बर पर कॉल की गई ओर उन्हे बताया गया कि यह फोन रास्ते पर पडा हुआ मिला है जिस पर उक्त व्यक्ति के द्वारा फोन के मालिक धनेश्वर नेगी पुत्र श्री हरि सिंह नेगी निवासी ग्राम धारकोट धनारी उत्तरकाशी का बताया गया जिस पर पुलिस जवान  के द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में आने हेतु बताया गया। उक्त व्यक्ति के पुलिस कार्यालय में आने पर  ददन पाल, पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी के द्वारा उक्त खोये हुये फोन को धनेश्वर नेगी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। जिस पर धनेश्वर नेगी के द्वारा उत्तरकाशी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद किया गया ।

 

error: Content is protected !!