फर्जी कंपनी बनाकर नौकरी देने की ठगी करने वाले पाँच शातिर ठग नोएडा पुलिस की गिरफ्त में

Share Now

गौतमबुद्धनगर। फर्जी कंपनी बनाकर फ्रैंचाइज़ी व नौकरी देने के पाँच पर ठगी करने वाले नोएडा पुलिस ने पाँच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल हाईपर मार्ट फर्जी कंपनी के नाम पर सैकड़ो लोगो को चुना लगा रहे थे जबकि इससे पहले भी ये दर्जनों फर्जी कंपनी बनाकर लोगो का ठग लेने की बात सामने आई है।

हरीश असवाल दिल्ली
डीसीपी सेंट्रल जॉन हरीश चंद्र ने बताया कि थाना फेस 3 क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हाईपर मार्ट कंपनी के खिलाफ 8 लोगो ने मुकद्दमा दर्ज करवाया जबकि 22 लिखित शिकायत दी गई जिसके बाद जांच की गई तो पता चला कि ये कंपनी फर्जी है और लोगो को नौकरी व फ्रैंचाइज़ी देने के नाम पर ठगी करते थे। अंकुर, सुनील, सुनील कुमार निवासी गाज़ियाबाद, रविन्द्र निवासी टीपी नगर मेरठ बड़े ही शातिर किस्म के ठग है जोकि पुलिस ने गिरफ्तार किए है वही इनके एक साथी राजेश निवासी इंदिरापुरम गाज़ियाबाद फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। ये पांचो ही गैंग के मास्टरमाइंड है। इन्होंने पहले भी करीब एक दर्जन फर्जी कंपनी सैकड़ो लोगो से ठगी कर चुके है। फिलहाल ये हाईपर मार्ट की फर्जी कंपनी को संचालित कर लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना रहे थे।

नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तो में से 05 शातिर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार तथा कब्जे से 3 किलो 330 ग्राम सोने के बिस्किट व गहने (कीमत करीब 2 करोड रूपये)
,242 ग्राम चांदी के सिक्के व गहने ,13,54,550 रुपये नगद, 05 कार, 63 लैपटोप, 27 मोबाईल फोन ,04 एलईडी , 04 यूपीएस, 05 प्रिन्टर, 26 थर्मल प्रिन्टर , 37 बार कोड स्कैनर ,02 पेटी प्रिन्टर रोल कागज, 02 इन्टरनेट डिवाइस, 05 डीवीआर, 01 स्वैप मशीन बिजनिस , 04 चार्जर, 02 राउटर इंटरनेट, 02 लैंडलाइन टेलीफोन सेट, 02 थम्ब स्कैनर , 01 स्विच बोक्स, 27 की बोर्ड ,19 माउस, 12 कम्प्यूटर मोनिटर ,117 एटीएम कार्ड, 96 चैक बुक, 69 पैन कार्ड , 09 आधार कार्ड, 19 वोटर आईडी कार्ड, 17 ड्राइविंग लाइसेन्स , 23 मोहर बरामद किया है।

थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 21.08.2020 को अभि0गण 1- अंकुर उर्फ सोनू वर्मा उर्फ छोटू उर्फ अजय शर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा नि0 फ्लैट नं0 आई-2005 क्लाउड 9 इन्दिरापुरम गाजियाबाद 2- सुनील मिस्त्री निवासी फ्लैट नं0 बी 2102 एंजेव मर्करी अहिंसा खण्ड 2 इन्दिरापुरम गाजियाबाद 3- रविन्द्र कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी न्यू करहेड़ा कालोनी निकट एयरफोर्स स्टेशन थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद सुनील कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासी शिवपुरम मोहकमपुर थाना टीपीनगर जिला मेरठ को सी -50 सेक्टर 63 के पास से गिरफ्तार किया गया है व एक अन्य अभियुक्त राजेश कुमार मौके से फरार हो गया है। अभियुक्तगण की निशादेही पर फ्लैट नं. आई 2005 क्लाउड 9 इन्द्रापुरम गाजियाबाद से 3 किलो 330 ग्राम सोने के बिस्किट व गहने , 242 ग्राम चांदी के सिक्के व गहने , नगद 13,54,550 रुपये बरामद, 05 कार 1. होण्डा सिटी रजि. नं. डीएल 3सी बीए 5224 सिल्वर रंग 2. मर्सिटीज कार ई 200 रजि. नं. यूपी 16 सीजे 6992 सफेद रंग 3. महिन्द्रा टीयूवी 30 रजि. नं. यूपी 14 डीएल 2545 लाल रंग 4. हुंडई क्रेटा कार रजि. नं. डीएल 2 सी एवाई 0860 रंग 5- स्विफ्ट डिजायर सफेद गाड़ी नं. यूपी 14 डीआर 7276 स्विफ्ट डिजायर, 63 लैपटोप , 27 मोबाईल फोन, 04 एलईडी , 04 यूपीएस , 05 प्रिन्टर, 26 थर्मल प्रिन्टर, 37 बार कोड़ स्कैनर, 02 पेटी प्रिन्टर रोल कागज, 02 इन्टरनेट डिवाइस ,05 डीवीआर, 01 स्वैप मशीन बिजनीस , 04 चार्जर , 02 राउटर इंटरनेट, 02 लैंडलाइन टेलीफोन सेट, 02 थम्ब स्कैनर, 01 स्विच बाॅक्स, 27 की बोर्ड, 19 माउस, 12 कम्प्यूटर मोनिटर ,117 एटीएम कार्ड, 96 चैक बुक, 69 पैन कार्ड, 09 आधार कार्ड, 19 वोटर आईडी कार्ड, 17 ड्राइविंग लाइसेन्स, 23 मोहर बरामद किये गये हैं।
अभि0गण थाना पर पंजीकृत 1. मु0अ0स0 546/20 धारा 420/406/467/468/471 भादवि 2.मु0अ0स0 562/20 धारा 420/406/467/468/471/504/506 भादवि 3. मु0अ0स0 563/20 धारा 420/406/467/468/471/506 भादवि 4-मु0अ0सं0 564/20 धारा 420/406/467/468/471/506 भादवि 5.मु0अ0स0 565/20 धारा 420/406/467/468/471 भादवि 6. मु0अ0सं0 570/20 धारा 420/406/467/468/471/504/506 भादवि 7.मु0अ0सं0 571/20 धारा 420/406ध/467/468/471 भादवि 8. मु0अ0स0 572/20 धारा 420/406/467/468/471 भादवि के वाछिंत अपराधी है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है । जो फ्रेन्चाइजी देने के नाम पर लोगो से ठगी करते है।
जबकि फरार अभियुक्त निम्न हैं :-
1-राजेश कुमार उर्फ राजेश उर्फ राजेश आडवाणी उर्फ अरविन्द गांधी उर्फ सुनील उर्फ आरके आडवाणी उर्फ रोहित वर्मा उर्फ राहुल गुप्ता उर्फ राहुल कुमार उर्फ विशाल उर्फ रोबर्ट ब्लू पुत्र ओमप्रकाश निवासी फ्लैट नं0 आई-2005 क्लाउड 9 इन्दिरापुर गाजियाबाद ,
बरामदगी का विवरण :-
3 किलो 330 ग्राम सोने के बिस्किट व गहने
242 ग्राम चांदी के सिक्के व गहने ,
नगद 13,54,550 रुपये
होण्डा सिटी रजि. नं. डीएल 3 सी बीए 5224 सिल्वर रंग
मर्सिटीज कार ई 200 रजि. नं. यूपी 16 सीजे 6992 सफेद रंग
महिन्द्रा ज्न्ट 30 रजि. नं. यूपी 14 डीएल 2545 लाल रंग
हुंडई क्रेटा कार रजि. नं. डीएल 2 सी एवाई 0860 रंग
स्विफ्ट डिजायर सफेद गाड़ी नं. यूपी 14 डीआर 7276 ,
63 लैपटोप ,
27 मोबाईल फोन
04 एलईडी ,
04 यूपीएस ,
05 प्रिन्टर,
26 थर्मल प्रिन्टर
37 बार कोड़ स्कैनर ,
02 पेटी प्रिन्टर रोल कागज,
02 इन्टरनेट डिवाइस ,
05 डीवीआर,
01 स्वैप मशीन बिजनीस ,
04 चार्जर ,
02 राउटर इंटरनेट ,
02 लैंडलाइन टेलीफोन सेट,
02 थम्ब स्कैनर ,
01 स्विच बोक्स ,
27 की बोर्ड ,
19 माउस,
12 कम्प्यूटर मोनिटर ,
117 एटीएम कार्ड,
96 चैक बुक ,
69 पैन कार्ड ,
09 आधार कार्ड ,
19 वोटर आईडी कार्ड ,
17 ड्राइविंग लाइसेन्स ,
23 मोहर
गिरफ्तार अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 546/20 धारा 420/406/467/468/471 भादवि थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
2-मु0अ0स0 562/20 धारा 420/406/467/468/471/504/506 भादवि थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
3- मु0अ0स0 563/20 धारा 420/406/467/468/471/506 भादवि थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
4- मु0अ0स0 564/20 धारा 420/406/467/468/471/506 भादवि थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
5- मु0अ0स0 565/20 धारा 420/406/467/468/471 भादवि थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
6- मु0अ0स0 570/20 धारा 420/406/467/468/471/504/506 भादवि थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
7-मु0अ0स0 571/20 धारा 420/406/467/468/471 भादवि थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
8- मु0अ0स0 572/20 धारा 420/406/467/468/471 थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!