पत्रकारों पर हुए मुकदमा निरस्त – हाई कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष का सरकार पर हमला

Share Now

– देहरादून
आप का हमला

स्टिंग मामले में पत्रकारों पर हुए मुकदमे के प्रकरण में हाईकोर्ट नैनीताल में चल रही सुनवाही के दौरान कल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे को रिरस्त करते हुए पूरे मामले में नए सिरे से एफआईआर दर्ज कर मामले की सत्यता जानने के लिए सीबीआई जाँच के आदेश दिए है….

इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है मामला कोर्ट में है इसलिए अभी कुछ कहना उचित नही है, रही बात सीबीआई की तो कोर्ट के द्वारा जो भी आदेश दिए गए है उसका स्वागत करता हूं और जो भी एजेंसी जांच करेगी उसमें पूरा सहयोग किया जाएगा।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सीएम

वंही इस पूरे मामले पर अब विपक्षी पार्टियों ने भी मुख्यमंत्री पर हमला बोल दिया है .. आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की माँग करते हुए कहा अगर मुख्यमंत्री पद पर बने रहे तो जाँच प्रभावित हो सकती है इसलिए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए अगर सीएम ऐसा नही करते है तो आमआदमी पार्टी सड़को पर उतर कर आन्दोलन करेगी।
नवीन पिरसाली, प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!