पौड़ी – 16 और 18 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन – सीएमएस रमेश राणा ने साझा किया पहले टीके का अनुभव

Share Now


जिला चिकित्सालय पौड़ी में भी हुआ कोविड-19 टीकाकरण अभियान – डीएम ने थामी कमान

जिला चिकित्सालय पौड़ी में भी आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है, इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी पौड़ी की निगरानी में पहले दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को टीका लगाया गया। वही सीएमएस रमेश राणा ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि टीका लगने के बाद 30 मिनट तक उन्हें निगरानी में रखा गया। जिसके बाद वह स्वस्थ है और उन्होंने अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि वह कोरोना वैक्सीनेशन लगवाएं ताकि वह समाज ओर अपने परिवार को सुरक्षित रख सके । जिला चिकित्सालय पौड़ी के स्वास्थ्य कर्मचारियों को 2 दिनों तक यह टीका लगना है, जिला चिकित्सालय पौड़ी के सीएमएस को टीका लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की दी है, वहीं जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद पौड़ी में पहले चरण में 16 और 18 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ विभाग पौड़ी की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहले चरण में 128 स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह टीकाकरण लगाया जाना है। जिलाधिकारी नहीं है सभी है हम चैन से अपील की है कि वे घबराए नहीं है क्योंकि टीका हो पूर्ण रूप से सही है और सभी अपनी अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन का हिस्सा जरूर बने।

धीराज सिंह गर्ब्याल(जिलाधिकारी पौड़ी)
रमेश राणा(सीएमएस पौड़ी)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!