पुलिस की आड़ मे मामला रफा दफा करने के 6 हजार मांग रहे थे जनसेवक नेताजी – मुकदमा दर्ज

Share Now

खाकी पर अक्सर पैसे खाकर मामला रफा दफा करने के आरोप लगते रहते है पर सच्चाई हमेसा एक तरफा नहीं होती बल्कि कभी समाज सेवा का ढोंग करने वाले ही पुलिस की आड़ मे पैसे खाने का धन्दा बना चुके है ताजा मामला जसपुर का है जहा एक राजनैतिक दल का कार्यकर्ता पार्टी मे अपनी रसूख के बल पर पुलिस मे मामला सेट करने की बात कहकर 6 हजार रु मांगने की बात कह रहा था फोन पर हुई बातचीत का औडियो सोसल मीडिया मे वाइरल होने पर पुलिस हरकत मे आयी और नेताजी पर मुकदमा दर्ज कर दिया| काँग्रेस ने इस मुद्दे को लपक कर बीजेपी को ठंडी आह भरने को मजबूर कर दिया है

जसपुर उधम सिंह नगर राजनैतिक दलो के चालबाज कार्यकर्ताओं ने अब पैसा कमाने का नया तरीका ढूंढ निकाला है सीधे साधे युवाओं को टारगेट कर उनके खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा लिखे जाने की बात कह कर पहले डराया जाता है और फिर मुकदमे के बचाने के लिए पैसों की मांग की जाती है ऐसा ही मामला जसपुर क्षेत्र के सामने आया है जहां एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता विकी चंद्रा ने रितिक नाम के एक युवक को कॉल करके उसे बताया कि उसके खिलाफ पुलिस होम क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज कर रही है किसी व्यक्ति ने देहरादून कॉल करके उसके खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित युवा रितिक से मामले को रफा-दफा करने के लिए 6000 रुपए की मांग की गयी , जिसकी ऑडियो क्लिपिंग बनाकर रितिक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और पुलिस को लिखित रूप में शिकायत पत्र देकर जांच की मांग की। पुलिसने भी शिकायत पत्र मिलते ही देर न करते हुए आरोपी के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

मनोज ठाकुर……. सीओ सिटी

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज होते ही राजनीति भी करवानी शुरू हो गई तो वहीं जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहां की कांग्रेस लंबे समय से भाजपा को भ्रष्टाचारी बोलती आ रही है यह बात पूर्ण रूप से सत्य है पूर्व में भी भाजपा के नेता पर गरीबों के राशन के घोटाले पर मुकदमा दर्ज हुआ था कांग्रेस जो कहती आ रही है बिल्कुल सत्य है

विधायक आदेश चौहान …….कांग्रेस पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!