गंगा को शक्ति का चैलेंज -पुनर्विचार के लिए अजय के दरवार में:#मेरुरैबार

Share Now
हरीश के नाम को लेकर किशोर की आपत्ति।
पुनर्विचार के लिए प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र।
उत्तरकाशी बाडा हाट नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्यासी थे किशोर भट्ट।
गिरीश गैरोला

बाड़ाहाट नगर पालिका उत्तरकाशी में  अध्यक्ष पद हेतु भाजपा संगठन द्वारा गंगोत्री के तीर्थ पुरोहित हरीश सेमवाल का नाम तय किये जाने से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा किशोर भट्ट बेहद आहत है। किशोर ने पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट को पत्र लिखकर इस निर्णय पर पुनर्विचार के लिए अनुरोध किया है।

सुत्रो की माने तो करीब आधा दर्जन दावेदारी वाली भाजपा में पैनल में केवल तीन लोगों का नाम अंतिम रूप से आगे भेजा गया था जिसमे किशोर भट्ट का नाम भी शामिल बताया जा रहा था। कम उम्र के वावजूद बेहद मिलन सार व्यक्तित्व के किशोर का पार्टी संगठन में जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री से निकटता वाले ताल्लुकात बताए जाते है। ऐसे में किशोर को अपने लिए पूरा भरोसा था किंतु ऐन  मौके पर फैसला बदल जाने से आहत किशोर ने खुद को पार्टी में वयस्क दिखाने के लिए 17 वर्षो की पार्टी में अपनी सेवाओं की याद दिलाते हुए इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को पत्र लिखा है। पत्र में वर्ष 2002 में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सहित व्यापार मंडल , होटल  एससोशशन, और धार्मिक समितियों में खुद की भागीदारी का जिक्र किया गया है।
उत्तरकाशी नगर पालिका में बहुत कम अंतर से पिछले चुनाव में हार का मुख देख चुके काँग्रेश के रमेश सेमवाल के साथ बीजेपी के बागी गुट से महेश पंवार , पूर्व पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान से मुकाबला होना है। यदि बागी गुट को विधान सभा चुनाव जैसा समर्थन मिला तो पालिका जीत के बाद  2019 के संसदीय चुनाव में  बागियों की घर वापसी का रास्ता आसान हो जाएगा किन्तु गंगोत्री विधायक की राह मुस्किल हो सकती है फिलहाल बागियों के पार्टी से बाहर होने के चलते उनका मार्ग निष्कंटक बना हुआ है और सत्ता का एक ही केंद्र है जिसे वे खुद संभाल रहे है। पार्टी को जीत दिलाने के पीछे खाली पड़ी दो मंत्री पद पर भी दूरदृष्टि हो सकती है। पिछले चुनाव से हटकर इस बार बीजेपी और काँग्रेश दोनों के लिए पालिका चुनाव पर एक तरफ कुँवा दूसरी तरफ खाई वाली कहावत सच साबित हो रही है। पार्टी के अधिकृत प्रत्यासी की हार का कारण विधायक अथवा पूर्व विधायक का रिपोर्ट कार्ड तय करने वाला होगा।
ऋषिकेश सीट पर विधानसभा अध्यक्ष और पार्टी अध्यक्ष के बीच कुर्ता फाड़ने की नौबत के बाद टिकट बंटवारे को लेकर दबाव को बेहतर समझा का सकता है।
फिलहाल गंगा के मायके उत्तरकाशी के पालिका में गंगा धर्म संकट में है कि वह किस करवट लेकर आगे बढ़े। दो रास्ट्रीय दल बीजेपी और काँग्रेश में पालिका के प्रत्यासी गंगा पुत्र गंगोत्री के तीर्थ पुरोहित रमेश सेमवाल और हरीश सेमवाल आमने सामने है।
error: Content is protected !!