खुद की प्यास बुझाओ या जंगली जानवर की भूख – इधर हैंड पम्प उधर टिहरी झील

Share Now

हर घर ने नल और हर नल में जल की केंद्र सरकार कि योजना को जल संस्थान पलीता लगाने में जुटा हुआ है | उत्तरकाशी जिले में यमनोत्री विधान सभा का अंतिम गाव भल्ड में आज भी लोगो को पीने के पानी के लिए सड़क पर लगे हैण्ड पम्प के भरोसे रहना पड़ता है | रात खुलने से पहले गाव कि महिलाये और बच्चे सर पर पानी ढोकर गाव तक पहुचाने में जुट जाते है |

गाव के सामाजिक कार्यकर्ता संजय लाल ने बताया कि गाव में करीब 50 परिवार है जिनमे से 30 परिवार अनुसूचित जाती के है | गाव में जल संस्थान की  पेय जल कि लाइन तो पहुची है पर श्रोत में पानी नहीं होने से ग्रामीणों को हैण्ड पम्प का सहारा लेना पड़ता है | पहले हैण्ड पम्प गाव के पास ही था किन्तु अब उसे गाव से दूर ले जाकर सड़क के पास स्थापित किया गया है | इस स्थान पर टिहरी झील का जल स्तर घटता और बढ़ता रहता है, जिसे कभी भी कोई हादसा होने का खतरा बना रहता है , साथ ही यहाँ पर सुबह साम जंगली जानवरों से भी हर दम खतरा बना रहता है | ग्रामीणों ने मांग है कि हैण्ड पम्प को गाव के पास ही स्थापित किया जाना चाहिए | इस सम्बन्ध में जब जल संस्थान से अधिसासी अभियंता से फोन पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन में लोगो को संयोजन दिए जाने है DPR बनाने के बाद अगले महीने से टेंडर प्रक्रिया सुरु होगी और नए सिरे से जल श्रोत से पानी कि लाइन घर घर तक पहुचाई जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!