रुद्रप्रयाग – प्रवासियों को आजीविका संवर्धन के लिये इच्छानुसार स्वरोजगार – प्रदीप थपलियाल प्रमुख जखोली

Share Now

जखोली । विकासखंड जखोली के तहत न्याय पंचायत स्यूर बांगर की 10 ग्राम पंचायतों के प्रवासियों को आजीविका संवर्धन व स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में राइका किमाणा दानकोट में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 329 प्रवासियों ने अपना पंजीकरण कर विभागीय योजनाओं के लिए आवेदन किया है।

सोमवार को ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने न्याय पंचायत स्यूर बांगर के प्रवासियों के लिए आयोजित शिविर में बोलते हुए कहा कि कोविड – 19 के कारण जो प्रवासी भाई बंधुओं घर लौटे हैं वह स्थानीय स्तर पर जिला स्तरीय सरकारी योजनाओं के माध्यम से आजीविका संवर्धन व स्वरोजगार कर अपने आजीविका का संवर्धन करना चाहते हैं,उन्हें उनकी इच्छानुसार स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि न्याय पंचायत के अनुसार आयोजित गोष्ठियों में इच्छुक प्रवासियों के आवेदन जमा कर युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने युवाओं को प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आगे आकर आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। इससे पूर्व बजीरा में 132, कोट बांगर में 260, कण्डाली में 513 व डांगी भरदार में 255 प्रवासियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस दौरान कृषि,उद्यान,बागवानी,पशुपालन,लीड बैंक,मत्स्य,सहकारिता,ग्राम्य विकास सहित कई विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए संचालन के तौर तरीकों बताये हैं। शिविर में ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल,प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,जिपंस रेखा बुटोला चौहान,क्षेपंस स्यूर आनंद सिंह,क्षेपंस रायड़ी हरीश सिंह पडियार,क्षेपंस उच्छोला आशा देवी,क्षेपंस भूनालगांव उम्मेद सिंह,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आलोक नेगी,पूर्व जिपंस चंदन सिंह राणा,पूर्व जिपंस शीशपाल आर्य,प्रधान दानकोट प्रमिला देवी,प्रधान खौड़ प्रदीप सिंह,प्रधान डांगी बांगर संध्या देवी, प्रधान भूनालगांव सिमरन देवी,प्रधान उच्छोला विजेन्द्र सिंह, प्रधान बक्सीर पिंकी देवी,प्रधान मथ्या गांव सज्जन सिंह,प्रधान स्यूर संजय सिंह,प्रधान रायड़ी सुषमा देवी,प्रधान अरखुण्ड सरला देवी सहित कृषि विभाग अजय टम्टा,उद्यान निरीक्षक पूजा डिमरी,पशुपालन विभाग बीएस करासी,सहायक प्रबंधक डेयरी विजया नेगी,जिला उद्योग अधिकारी उमा सेमवाल,जिला सेवायोजना अनुदेशक किशन सिंह,जिला सहकारी बैंक अधिकारी नरेश गौड,ग्राम विकास अधिकारी में सुरेश शाह,महेशानंद,सीपी गुसाई, हरीश सेमवाल, सुशील रतूड़ी,शशि शुक्ला,मुकेश भट्ट व न्याय पंचायत के प्रवासियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!