लड़की वश मे नहीं हुई तो तांत्रिक को मार दी गोली – एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा

Share Now

रुड़की
गोली कांड का खुलासा

लड़की को वश में करने को लेकर तांत्रिक को दी गई रकम डूबती देख युवकों ने तांत्रिक को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था। घटना का खुलासा रुड़की की गंगनहर कोतवाली में एसएसपी हरिद्वार ड़ी सेंथिल अबुदई कर्ष राज एस ने किया।

दरअसल गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में बीती 16 जनवरी को देर शाम कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद घटना के खुलासे को लेकर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के ने निर्देशन में तीन पुलिस टीमो का गठन किया गया, पुलिस टीम ने उक्त घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो मोटरसाइकिल और एक 315 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है।पुलिस अब चारो आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

आपको बता दे रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र रामपुर में बीती 16 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने इऱफान नाम के एक बुजुर्ग को गोली मार दी थी, जिसके बाद घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। घटना के खुलासे को लेकर हरिद्वार एसएसपी ने निर्देश पर तीन पुलिस टीमो का गठन किया गया, जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज व परिजनों के पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी. सेंथिल अबुदई ने बताया कि उक्त बुजुर्ग तांत्रिक विद्या का काम करता था, जिसको उक्त युवकों ने एक लड़की को वश में करने के लिए कुछ पैसे दिए थे, लेकिन काम ना होने पर जब युवकों द्वारा पैसे मांगे गए तो उनके बीच कहासुनी हुई। उन्होंने बताया पकड़ा गए आरोपियों में से एक आरोपी के पिता की इस दौरान मौत भी हो गई थी जिसका कारण उक्त आरोपी उसी तांत्रिक को मानता था। इसी से घिन्न होकर युवकों ने तांत्रिक की हत्या का प्लान रच डाला और दो बाइकों पर सवार होकर 16 जनवरी को देर शाम तांत्रिक पर फायर झोंक दिया। एसएसपी ने बताया तांत्रिक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद मुकदमे को 302 में परिवर्तन किया गया है, वही चारो आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजने के तैयारी की जा रही हैं। एसएसपी हरिद्वार ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।

ड़ी. सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस. (एसएसपी हरिद्वार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!