केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किये भगवान बदरीविशाल के दर्शन

Share Now

चमोली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। वीके सिंह ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।
वीके सिंह सुबह 11.40 बजे हेलीकॉप्टर से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने दोपहर 12. 10 बजे भगवान श्री बदरीविशाल जी के दर्शन किये। इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने उनका स्वागत किया।  इस दौरान धर्माधिकारी भुवनचंद उनियाल भी मौजूद रहे। केन्द्रीय राज्यमंत्री के बदरीनाथ दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को चारधाम ऑल वेदर रोड में जगह-जगह भारी मात्रा में आए मलबे को हटाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड को तय समय पर पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जाएं। शुक्रवार देर शाम केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह ने बीजापुर गेस्ट हाउस में चारधाम ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में समीक्षा की थी। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड और चारधाम ऑल वेदर रोड का काम करने वाले कॉन्ट्रैक्टर भी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि चारधाम ऑल वेदर रोड का काम लगातार चल रहा है। हालांकि, बरसात के कारण मार्ग पर कई जगह भारी मलबा आ गया है। इससे कार्य करने में श्रमिकों को परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!