यूएस नगर – 25 दिन देर से सुरू हुई किच्छा चीनी मिल – अब तक खेतों में गेहूं बो लेते, बोलकर काँग्रेस का हँगामा

Share Now

– किच्छा चीनी मिल शुभारंभ

किच्छा चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ हंगामे के साथ शुरू हुआ जहां आज किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा चीनी मिल का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के बाद किया वही कांग्रेसियों ने शुगर मिल का शुभारंभ देर से करने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किच्छा चीनी मिल का आज विधिवत हवन पूजन कर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने शुभारंभ किया वहीं गन्ना किसानों को हो रही लगातार परेशानी को देखते हुए किच्छा चीनी मिल का आज विधिवत शुभारंभ तो हुआ लेकिन किच्छा चीनी मिल 25 दिन लेट प्रारंभ हुई वहीं किच्छा के कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि अगर यही चीनी मिल 2 हफ्ते पहले शुरू हुई होती तो लाखों कुंतल गन्ने की पेराई अभी तक हो चुकी होती और किसान अपना खेतों में गेहूं बो लेते और जिसका खामियाजा किसानों को आर्थिक परेशानी के रूप में चुकाना पड़ रहा है। वही लगातार कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि किसानों की अनदेखी इस भाजपा सरकार में जमकर की जा रही है जिसका खामियाजा देश के किसानों को भुगतना पड़ रहा है वहीं किच्छा चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ तो हुआ लेकिन लगातार पूर्व में बॉयलर खराब होने के कारण कई बार अब तो हफ्तों तक चीनी मिल का उत्पादन ठप रहा है जिसको लेकर किसान खासे परेशान भी रहे हैं और आज किच्छा में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देर से शुरू हुई चीनी मिल के उत्पादन पर आज जमकर चीनी मिल परिसर में हंगामा काटा वही शुभारंभ कर रहे भाजपा विधायक राजेश शुक्ला और भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर गुबार निकालते हुए नारेबाजी की और भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए वहीं कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की हठधर्मिता के कारण किच्छा चीनी मिल बर्बादी की कगार पर पहुंच चुकी है लगातार किसानों का शोषण हो रहा है और चीनी मिल गन्ना भुगतान भी समय से नहीं होता है।
-राजेश शुक्ला -विधायक किच्छा
– सुरेश पपनेजा– कांग्रेसी नेता

रुचि मोहन रियाल –प्रबंध निदेशक शुगर मिल किच्छा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!