उत्तरकाशी – पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक विजयपाल सहित 150 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share Now

Covid 19 के बढ़ते खौफ के बीच सोमवती अमावस्या और सावन में पवित्र महीने में शिव मंदिर के द्वार बंद करने के बाद 20 जुलाई को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, चुनावी घोषणाओं के अनुरूप बंद पड़ी जलविद्युत परियोजनाओं को खोलने, उत्तरकाशी शहर में कूड़ा निस्तारण, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पुलों के निर्माण, शहर में पार्किंग व्यवस्था, कोविड 19 से प्रभावित चारधाम पर आश्रित व्यवसाइयों के राहत पैकेज एवं अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी द्वारा जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन के दौरान महामारी के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर उत्तरकाशी covid मजिस्ट्रेट हरीश सिंह की तहरीर के बाद थाना कोतवाली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवान, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल डूंडा के पूर्व प्रमुख कनकपाल परमार सहित अन्य 150 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269,270,188, और आपदा प्रबंधन की धारा 51 बी में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी उत्तरकाशी महादेव उनियाल ने बताया कि मामले की जांच सब इंस्पेक्टर डी एस पंवार कर रहे है।

इधर पूर्व विधायक विजयपाल सजवान ने पत्रकार वार्ता में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और डीएम से मिलने के बाद बीजेपी नेताओं के द्वारा उत्तरकाशी में किए गए कार्यक्रमों की फोटो बतौर सबूत उपलब्ध कराते हुए एक पक्षीय कार्यवाही पर विरोध जताया । पूर्व विधायक विजयपाल सजवान ने उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री सहित गंगोत्री के विधायक द्वारा उद्घाटन समारोह के दौरान कोविड-19 महामारी की गाइडलाइंस के उल्लंघन की फोटो प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही की मांग की और कहा कि उनका विरोध मुकदमें के डर से नहीं बल्कि राजनीतिक विद्वेष की भावना से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कराए गए मुकदमों को लेकर है।



मुकदमों से हम डरेंगे नहीं, सरकार चाहे कांग्रेस पर 10 मुकदमे दर्ज करे या 10 हज़ार, हम जनहित के मुद्दों पर अपना संघर्ष जारी रखेंगे।” सरकार के मंत्री, विधायक आये दिन सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं उन पर कोई कार्यवाई नहीं की जा रही, जबकि विपक्ष का जनहित के अति महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं, बढ़ती महंगाई और अन्य स्थानीय मुद्दों के खिलाफ बोलना यदि गुनाह है तो हम जेल जाने को भी तैयार है _ विजयपाल सजवान

इसके उपरांत पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सरकार के मंत्री विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी सोशल डिस्टनसिंग के उल्लंघन के आरोप पर मुकदमा दर्ज कर समानांतर कार्यवाही करने का ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, पार्टी प्रवक्ता दिवाकर भट्ट, भूपेश कुड़ियाल, डुंडा से प्रमुख प्रत्याशी रहे राहुल ढोंडियाल, बिजेंद्र नॉटियाल, यशपाल सजवाण, प्रताप प्रकाश पंवार एवं अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!