उत्तरकाशी – व्यापारियो को वैक्सीनेसन मे प्राथमिकता देने की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से मांग

Share Now

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जिला व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर वैक्सीन लगाए जाने के दौरान प्राथमिकता के व्यापारियो को सामिल करने की मांग की है | उत्तरकाशी व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुभास बडोनी, अजय बड़ोला, ओम प्रकाश भट्ट , वीरेंद्र वत्रा नरेश शर्मा आदि ने बताया कि   

कोरोना काल मे मेडिकल स्टाफ जहा वाइरस से लड़ रहा था पुलिस प्रसासन व्यवस्था बना रहा था, ठीक उसी समय व्यापारी वर्ग भी अपने और अपने परिवार मे फैलने वाले संभावित संकर्मण  की चिंता छोड़ दुकानों से जीवन की जरूरी खाध्य पदार्थ आम जन  को उपलब्ध करा रहा था

इसके साथ ही लौक डाउन के दौरान घर से बाहर फंसे लोगो को मदद मे भी हर कदम पर व्यापारी वर्ग जिला प्रशासन का सहयोग करता आया है | कोरोना से संक्रमण फैलने की सबसे ज्यादा संभावना भी व्यापारी वर्ग को रही है ,  क्यूकी उत्पादक और उपभोक्ता के बीच की अहम कड़ी है व्यापारी | इस दौरान लोगो को जरूरत का समान उपलब्ध कराते हुए भरे बाजर मे भीड़ भाड़ को झेलते हुए व्यापारी खुद भी संक्रमित होने के साथ संक्रामण फैलाने मे भी भी अहम कड़ी हो सकता है, आखिर व्यापारी भी वक्त जरूरत पर कोरोना वरीयर्स की तरह ही संकर्मण की चीता छोड़ आम लोगो को जीवन की जरूरी वस्तुए उपलब्ध करा रहा था | इन  सब तथ्यो को ध्यान मे रखते हुए उत्तरकाशी जिला व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मेडिकल स्टाफ और फ्रंट वरीयर्स के बाद प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन की पात्रता के लिए व्यापारी वर्ग को सामिल करने की मांग की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!