उत्तरकाशी : गरतांग गली को बदरंग करने वाला चिन्हित – पुलिस ने धारा 41सीआरपीसी मे कराया नोटिस तामील

Share Now

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा किया गया गंगोत्री यात्रा रूट का भ्रमण

सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कर्मचारियों को दिये आवशयक दिशानिर्देशः

मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा दिनांक 13.09.2021 को श्री गंगोत्री धाम के रूट का भ्रमण किया गया, जिसमे उनके द्वारा यात्रा मार्ग व यात्रा रूट पर पडने वाले पुलिस स्टेशन थाना हर्षिल, चौकी लंका, गंगोत्री व भोजवासा का विजिट कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये वहाँ पर तैनात पुलिस बल व एसडीआरएफ के कर्मचारियों को ब्रीफ़ कर व उनसे वार्ता कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गरतांग गली मार्ग का भी विजिट कर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। गत कुछ दिन पूर्व गरतांग गली को बदरंग करने के मामले में थाना हर्षिल पर एफआईआर नं0 03/21धारा 427 भादवि व ¾ उत्तराखण्ड लोक सम्पति निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया उक्त मामले मे एस0पी0 उत्तरकाशी के निर्देश पर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को चिन्हित कर धारा 41सीआरपीसी के अन्तर्गत नोटिस तामील कराया गया। एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि पर्यटक स्थलों की गरिमा व स्वच्छता बनाये रखना हर पर्यटक की जिम्मेदारी है, कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अनावश्यक एक्टिविटी न करे, इस प्रकार के शरारती तत्वो पर आगे भी पुलिस नजर बनाये रखी है, यदि कोई पर्यटक स्थलों पर अनावश्यक एक्टिविटी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!