उत्तरकाशी – हर्षिल को मिला 3 बेड का आईसीयू – बीएडीपी से दो नर्सो को मिली नियुक्ति

Share Now

प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए ही पृथक उत्तराखंड राज्य की स्थापना की मांग ने ज़ोर पकड़ा था -राज्य निर्माण के बाद इस बात को भुला दिया था बीते दिनो प्रदेश के बार्डर और दुर्गम जिलो मे अलग से फ़ंड बनाकर विकास कार्य करने के निर्णय के बाद इस भूल मे कुछ सुधार दिखाई दे रहा है | इसी कड़ी मे चीन सीमा से लगे उत्तरकाशी जिले के हर्षिल मे डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने बीएडीपी योजना मे 3 बेड का आईसीयू निर्मित कर 2 नर्सो की नियुक्ति भी कर दी है | गौर करने वाली बात ये है की हरसिल गंगोत्री धाम से महज 26 किमी पहले स्थित एक सुंदर पर्यटक स्थल है जहा भारतीय सेना का भी बेस कैंप है | चार धाम यात्रा के अलावा यह साहसिक पर्यटको की भी पसंद की जगह है उत्तरकाशी जिला मुख्यलय से दूरी के चलते डीएम के इस कदम की तारीफ की जा रही है

स्वास्थ्य सुविधाएं जनपद में बेहतर किये जाने को लेकर जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित हर्षिल स्थित राजकीय ऐलौपेथिक डिस्पेंसरी में सीमांत क्षेत्र विकास परियोजना (बीएडीपी) मद से 03 आईसीयू बेड की स्थापना की गयी है। आईसीयू सेन्टर में 02 प्रशिक्षित नर्सों की नियुक्ति भी की गयी है।

जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि भटवाड़ी विकास खंड के सुदूवर्ती क्षेत्रों व यात्रा सीजन के दौरान पर्यटकों तथा यात्रियों की सुविधा के लिये व कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण को लेकर यह आईसीयू सेन्टर गंगोत्री धाम से 26 किमी पहले हर्षिल में स्वास्थ्य सुविधाओं में कारगर सिद्ध होगा। वहीं शीतकाल के दौरान भारी बर्फबारी से मार्ग प्रभावित होने पर भटवाड़ी क्षेत्रार्गन्त उपला टकनौर के ग्रामीणों को इस सेन्टर का विशेष लाभ मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!