उत्तरकाशी : जोशियाड़ा मे जल क्रीड़ा कराएगी एमएस भागीरथी आउटडोर एसोसिएशन

Share Now

साहसिक पर्यटन के जरिये युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार।

विधान सभा चुनाव से पूर्व बीजेपी सरकार युवाओ को रोजगार देकर आंकड़ा बढ़ाना चाहती है इसी कड़ी मे पहाड़ो मे साहसिक पर्यटन मे संभावना को देखते हुए लंबित फ़र्मों का चयन कर दिया गया है |

 गुरुवार को जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जिला साहसिक खेल प्रबंधन समिति की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जल क्रीड़ा केंद्र जोशियाड़ा एवं पर्यटक आवास गृह सांकरी व हरकीदून व एडवेंचर कैम्प साइट खरसाड़ी (मोरी) के संचालन के लिए प्राप्त आवेदनों में से फर्मों का चयन किया गया।

       एडवेंचर कैम्प साइट खरसाड़ी के संचालन के लिए एमएस एडवेंचर लॉजिक आउटडोर मोरी एवं जल क्रीड़ा केंद्र जोशियाड़ा के संचालन हेतु एमएस भागीरथी आउटडोर एसोसिएशन उत्तरकाशी व सांकरी पर्यटक स्थल संचालन एमएस टच हिमालयाज सौड़ सांकरी उत्तरकाशी का चयन हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में साहसिक खेल में स्वरोजगार को लेकर अपार संभावनाएं है। लेकिन इसमें जोखिम भी है इसलिए सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहनी चाहिए।

        बैठक में परियोजना निदेशक संजय सिंह,जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!